पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों को अब अपनी किस्त के पैसों को लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कारण, भारतीय डाक विभाग एक नई योजना की तैयारी पर काम कर रहा है. दरअसल, अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए आज बड़ी खुशखबरी है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों को अब एक और बड़ा लाभ आज से मिलने जा रहा है.
बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली किस्त के लिए किसानों को आज से बैंक के चक्कर लगाने की ज़रुरत नहीं है. लाभार्थियों के लिए फ्री में इस सुविधा के लिए भारतीय डाक विभाग (India Post) एक नई योजना लेकर आया है.
Koo AppThe present government is committed to bring about a digital revolution to achieve good governance. Using the digital revolution @ippbonline is committed to provide all its banking services in paperless and digitally using its Mobile Banking App right from the account opening process to its day to day transactions. The benefits of digital payments are far and wide and helps every household in accessing banking services at their doorstep. #8YearsOfTechPowerIndia #Aapkabankaapkedwaar- India Post Payments Bank (@ippbonline) 10 June 2022
क्या है ये योजना
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत डाकियों द्वारा घर-घर जाकर पीएम किसान स्कीम का पैसे किसानों को पहुंचाए जायेंगे. किसानों को सुविधा देने के लिए डाक विभाग 13 जून यानि आज से एक विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा हैं.
कैसे मिलेंगे किसानों को पैसा
डाकघर के इस विशेष अभियान में डाकिया घर घर जाकर एक हैंड होल्ड मशीन पर अंगूठा लगवाकर लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि की रकम सौंपेगे. केंद्र सरकार डाक विभाग को किसानों को घर-घर जाकर रकम सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके लिए भारतीय डाक विभाग को सरकार ने विशेष अधिकार भी दिए हैं. अब तक बैंक के अलावा किसान खुद डाकघर जाकर पैसा निकालते थे.
किसानों के लिए है निशुल्क सेवा
किसानों को मिलने वाली ये सुविधा बिलकुल फ्री है. डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस (Post office) के अधिकारियों को इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. 13 जून तक सभी डाक घर क्षेत्र के डाकियों को पीएम किसान स्कीम की रकम दी जाएगी, जिसके बाद डाकिए उस रकम को किसानों के घरों तक पहुंचाएंगे. इसके लिए किसानों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा.
गौरतलब है कि इस योजना के तहत 31 मई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लगभग 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जारी की थी. जिसके लिए अब ये नई सुविधा शुरू की गई है. ताकि किसानों को असुविधा के बिना ही किस्त के पैसे घर बैठे-बैठे मिल सकें.