PM किसान सम्मान निधि वरदान से कम नहीं, अन्नदाता बोले- खेती के साथ घर की जरूरत भी हो जाती है पूरी

शाजापुर के ही किशोर सिंह राजपूत ने बताया कि यह सहायता किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इससे वे अपनी खेती की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ परिवार की आजीविका को भी बेहतर बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना का लाभ देशभर के किसानों को मिल रहा है. इसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिससे उनकी खेती-बाड़ी और घरेलू जरूरतों में काफी मदद मिल रही है. किसानों का कहना है कि इस राशि से उन्हें काफी मदद मिल जाती है.

तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के उथंगरई के पास सिंगारापेट्टई गांव के किसान नागराज ने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत मिलने वाली 2,000 रुपये की किस्त उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है. इस राशि से वे खाद, कीटनाशक और अन्य कृषि संसाधन खरीदने में सक्षम होते हैं. साथ ही, यह पैसा उनके परिवार की दवाई और भोजन जैसी आवश्यक जरूरतों में भी मदद करता है. नागराज ने प्रधानमंत्री मोदी को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकार किसानों के हित में और अधिक योजनाएं लेकर आएगी.

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के पतोली गांव के किसान दिलीप सौराष्ट्रीय भी इस योजना के लाभार्थी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें हर साल 6,000 रुपये की राशि प्राप्त होती है, जिससे उनकी खेती से जुड़ी लागत में काफी सहायता मिलती है. दिलीप सौराष्ट्रीय ने कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिरता को मजबूत कर रही है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया.

शाजापुर के ही किशोर सिंह राजपूत ने बताया कि यह सहायता किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इससे वे अपनी खेती की जरूरतें पूरी करने के साथ-साथ परिवार की आजीविका को भी बेहतर बना सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों से 'पीएम किसान' का लाभ मिल रहा है, जिससे उन्हें खेती के साथ-साथ घरेलू काम में भी आर्थिक सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि गरीब किसानों के बारे में सोचने के लिए पीएम मोदी को हम धन्यवाद देते हैं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के लाखों किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है. इस योजना से किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिल रही है, जिससे वे खेती-किसानी में और अधिक ध्यान दे पा रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस प्रकार की योजनाएं उनके आर्थिक विकास और कृषि क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News: Pakistan Earthquake | Israel Hamas War | Trump Airplane Gift | NDTV India
Topics mentioned in this article