PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का सारा श्रेय उन्हें दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि BJP इतने बहुमत के साथ सत्ता में आने वाली है: शशि थरूर
जयपुर:

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत का सारा श्रेय पीएम मोदी को दिया है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि हमें बीजेपी से उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी जीत मिलेगी. थरूर ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबरदस्त जोश और गतिशीलता वाले व्यक्ति हैं". उनमें कुछ चीजें हैं, जो बहुत प्रभावशाली हैं, खासकर राजनीतिक रूप से. हमें उम्मीद नहीं की थी कि वो इतने बड़े अंतर से जीतेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया.

एग्जिट पोल ने किया हैरान

यूपी के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था. एग्जिट पोल के इस अनुमान पर थरूर ने कहा कि "जब तक एग्जिट पोल नहीं आए, तब तक मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं था. ज्यादातर लोग बहुत करीब की लड़ाई की उम्मीद कर रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे कि समाजवादी पार्टी आगे है." "कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बीजेपी इतने बहुमत के साथ सत्ता में फिर से आने वाली है. समाजवादी पार्टी (सपा) की सीटें बढ़ी हैं और इसलिए वे एक अच्छे विपक्ष साबित होंगे." 

एक दिन चौंका देगी जनता

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि एक दिन मतदाता भारतीय जनता पार्टी को चौंका देंगे. लेकिन आज लोगों ने उन्हें वो दिया है. जो वे चाहते थे. वहीं प्रधानमंत्री की प्रशंसा के बाद, कांग्रेस नेता ने उनकी आलोचना भी की और कहा कि "उन्होंने समाज में ऐसी ताकतों को उतारा है. जो हमारे देश को सांप्रदायिक और धार्मिक आधार पर बांट रही है. जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है".

प्रियंका गांधी ने की खूब मेहनत

यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर थरूर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने खूब मेहनत की है. पार्टी के लिए उन्होंने उल्लेखनीय और ऊर्जावान प्रचार किया है. मुझे नहीं लगता कि किसी एक व्यक्ति के प्रचार के आधार पर कांग्रेस को दोष दिया जा सकता है.

VIDEO: पंजाब: अमृतसर में AAP का विजय जुलूस, केजरीवाल बोले- सारे वादे पूरे करेंगे


Featured Video Of The Day
North East Bankers Conclave में Amit Shah ने कहा - 10 साल में नॉर्थ ईस्ट में 71% अपराध कम हुआ है
Topics mentioned in this article