"यह सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से बहुत बड़ा": संसद के विशेष सत्र पर प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो विश्‍वास से भर देते हैं. हम नए उत्‍साह के साथ नए सदन में प्रवेश करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
"ये ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है...": संसद के विशेष सत्र से प्रधानमंत्री मोदी

संसद के विशेष सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सत्र समय के हिसाब से छोटा जरूर है, इसकी अहमियत बहुत ज्‍यादा है. ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र है. 75 साल की संसदद की यात्रा प्रेरक पल है. नए स्‍थान पर ससंद की यात्रा शुरू होगी. उन्‍होंने कहा कि जीवन में कुछ पल ऐसे भी होते हैं, जो विश्‍वास से भर देते हैं. नए उत्‍साह के साथ नए सदन में प्रवेश करेंगे. मैं आशा करता हूं कि पुरानी बुराइयों को छोड़कर हम नए सदन में अच्‍छाइयों के साथ आगे बढ़ेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्‍न जी20 शिखर सम्‍मेलन के बारे में कहा कि जी20 में हम ग्‍लोबल साउथ की आवाज बने. जी20 की सफलता भारत की विविधता का सेलिब्रेशन बन गया है. देश के उज्ज्वल भविष्य का संकेत दे रही है. भारत के गौरव को बढ़ाने वाला माहौल बन रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कल गणेश चतुर्थी का दिन है. नए संसद के प्रवेश करने में कोई विध्न नहीं होगा. ये नए सपने को पूरा करने वाला बनेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में उत्सव, उत्साह का माहौल है। राष्ट्र एक नये आत्मविश्वास का अनुभव कर रहा है. सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस छोटे से संसद सत्र को अधिक से अधिक समय दें. रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है, करते रहिए. जीवन में कुछ पल ऐसे होते हैं जो उमंग से भर लेते हैं, मैं इस सत्र को ऐसे देख रहा हूं. 

ये भी पढ़ें:- 

Featured Video Of The Day
Air Strike In Khyber Pakhtunkhwa: Pakistan ने अपनी ही जनता पर किया हवाई हमला, 30 की मौत
Topics mentioned in this article