"प्लीज, लौट आओ...", एक्ट्रेस पवित्रा जयाराम की मौत से आहत को-एक्टर चंद्रकांत ने की खुदकुशी

टीवी सीरियल त्रिनायनी से चंद्रकांत ने काफी फेम हासिल किया था. इस सीरीयल के आने के बाद वो काफी मशहूर हो गए थे. वहीं पवित्रा पहले से ही तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस थीं. जानकारी के मुताबिक दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चंद्रकांत नहीं रहे.अभिनेता ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. उनके निधन की खबर उनके सह-कलाकार और करीबी दोस्त पवित्रा जयराम के एक कार दुर्घटना में निधन के कुछ दिनों बाद आई है.

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए चंद्रकांत के पिता के बयान के अनुसार, अभिनेता पिछले कुछ दिनों से उदास थे. चंद्रकांत पवित्रा की मौत पर गहरा शोक मना रहे थे. अभी हाल ही में अभिनेता चंद्रकांत ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा था.  ''उन्होंने लिखा, 'तुम्हारे जाने की बात पच नहीं रही है. तुमने मुझे अकेला छोड़ दिया. एक बार मेरे पास आ जाओ. मेरी पवि अब नहीं है, कृप्या वापस आ जाओ.'

टीवी सीरियल त्रिनायनी से चंद्रकांत ने काफी फेम हासिल किया था. इस सीरीयल के आने के बाद वो काफी मशहूर हो गए थे. वहीं पवित्रा पहले से ही तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस थीं. वो कई सालों से काम कर रही थीं. पवित्रा शादीशुदा थीं और अपने पति से अलग हो गई थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bageshwar Dham Accident: Dhirendra Shastri का जन्मदिन मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं पर गिरा टिन शेड