राजस्थान के भरतपुर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में गिरा

यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काफी संख्या में स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
जयपुर:

राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि विमान उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. सिंह ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है. काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद हैं.

सांसद रंजीता कोली ने ट्वीट किया, "भरतपुर के उच्चैन में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के समाचार से चिंचित हूं. मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करती हूं." हालांकि, यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे का शिकार विमान कोई हेलिकॉप्टर था या फिर लड़ाकू विमान तथा इसमें जानमाल का कितना नुकसान हुआ है. इसको लेकर सांसद के ट्वीट पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-
वायरल हुए "गोपीनाथ का क्या हुआ..." : आनंद महिंद्रा के सवाल का शशि थरूर ने दिया रोचक जवाब
पूर्वी यरुशलम में सिनेगॉग के बाहर गोलीबारी में 7 लोगों की मौत, संदिग्ध भी ढेर
"कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई": राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कश्मीर पुलिस
बदलने वाला है मौसम : कल से तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

Featured Video Of The Day
Ukraine President Zelensky का बड़ा बयान: 'शांति के लिए पद छोड़ सकता हूं, लेकिन' | Russia Ukraine War