नीतीश कुमार के CM फेस पर सस्पेंस क्यों? NDTV के मंच पर पीयूष गोयल साफ की ये बात

बिहार में अगर एनडीए गठबंधन की जीत होती है नीतीश कुमार ही फिर से राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. NDTV Bihar Power Play मंच पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार में 14 नवंबर को खुशखबरी मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में यदि एनडीए गठबंधन जीतता है तो नीतीश कुमार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे
  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार में आगामी सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे
  • गृहमंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट रूप से कहा है कि बिहार की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार में अगर एनडीए गठबंधन की जीत होती है नीतीश कुमार ही फिर से राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. NDTV Bihar Power Play मंच पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार में 14 नवंबर को खुशखबरी मिलेगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगली सरकार का गठन होगा. जब उनसे पूछा गया कि बिहार में नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने पर बड़ा कन्फ्यूजन है. इस पर पीयूष गोयल ने साफ कहा कि नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. उन्होंने आगे बताया कि गृहमंत्री शाह भी इस बात को सार्वजनिक रूप कह चुके हैं कि प्रदेश की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. 
 

घोषणा पत्र जारी करने पर बोले पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केवल NDA ही ऐसा गठबंधन है जो बिना रिपोर्ट कार्ड के घोषणापत्र जारी करने का साहस कर सकता है. ऐसा घोषणापत्र तभी जारी किया जा सकता है जब प्रदर्शन अच्छा हो. हमने 'जंगल राज' के दिन भी देखे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार के काम भी देखे हैं.

 

सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन सहयोगियों के बीच किसी तरह की खटपट की बात को खारिज करते हुए गोयल ने कहा कि HAM(S) के जीतन राम मांझी और LJP(RV) के चिराग पासवान के साथ बातचीत पूरी तरह सहज और सहमति से हुई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पिछले 3 चुनावों से क्यों अलग है 2025 का चुनाव? Amit Shah ने बताया | Exclusive