PHOTOS : 450 करोड़ में होगा बीकानेर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, 8 जुलाई को PM रखेंगे आधारशिला

450 करोड़ की लागत से बनी रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की कई सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. साथ ही शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे और इस दौरान इन राज्यों में वह लगभग 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी प्रधानमंत्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे.

PM बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जाने वाले इस पुनर्विकास कार्य में शामिल होंगे.

450 करोड़ की लागत से बनी रेलवे स्टेशन पर विश्व स्तर की कई सारी सुविधाएं मौजूद होंगी. साथ ही शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा.

बीकानेर रेलवे स्टेशन की मौजूदा संरचना की विरासत के संरक्षण को सुनिश्चित करते हुए फर्श और छत के साथ सभी प्लेटफार्मों का नवीनीकरण किया जाएगा और इसे हाई-टेक रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा.  

Featured Video Of The Day
Weather Update: South Korea से Mexico तक Flood और बारिश से हाहाकार | News Headquarter | Rain