चढ़ावे में 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप, सोना, चांदी, करोड़ों कैश, सांवलिया सेठ के भंडार का नया रिकॉर्ड

सांवलिया सेठ में एक भक्त ने 10 किलो का चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. इससे पहले भी यहां कई भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर हवाई जहाज, मकान, बांसुरी, ईंट, हेलीकॉप्टर, क्रिकेट के बॉल स्टम्प समेत कई तरह के चांदी से बनी चीजें चढ़ा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सांवलिया सेठ का दरबार चित्तौड़गढ़ में भक्तों के चढ़ावे से भरा रहता है.
  • भक्त मनोकामनाएं पूरी होने पर चढ़ावे में आभूषण और नकदी अर्पित करते हैं.
  • डूंगला के एक भक्त ने 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है.
  • पेट्रोल पंप लगाने में दिक्कतों के बाद भक्त ने मन्नत मांगी थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Sawariya Seth Rajasthan:राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित सांवलिया सेठ का दरबार अपने भक्तों के चढ़ावे से भरा-पूरा रहता है. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ को भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर श्रद्धा और सामर्थ्य में अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं. चढ़ावे में लोग सोने-चांदी से बने आभूषण, नकदी के अलावा अन्य दूसरी वस्तुएं भी चढ़ाते है. अब सांवलिया सेठ में एक भक्त ने 10 किलो का चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. इससे पहले भी यहां कई भक्त अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर हवाई जहाज, मकान, बांसुरी, ईंट, हेलीकॉप्टर, क्रिकेट के बॉल स्टम्प समेत कई तरह के चांदी से बनी चीजें चढ़ा चुके हैं.

डूंगला के कारोबारी ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप

जानकारी के अनुसार डूंगला क्षेत्र के रहने वाले एक भक्त ने सांवलिया सेठ को चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप लगाने की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी अलग-अलग तरीके की परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल रही थी. ऐसे में व्यवसायी ने पेट्रोल पंप लग जाएं उसको लेकर श्री सांवलिया सेठ से मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा तो सांवरा सेठ को 56 भोग के साथ चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप चढ़ाएगा.

पेट्रोल पंप लगाने का काम कई दिनों से अटका था

मन्नत मांगने के कुछ ही दिनों बाद व्यवसायी का पेट्रोल पंप लगाने से जुड़ा अटका हुआ काम पूरा हो गया. इसके बाद व्यवसायी ने बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सांवरिया फिलिन्ह स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप का विधिवत शुरुआत कर दी. मन्नत पूरी होने के बाद व्यवसायी ने अपने परिवार के साथ 56 भोग व पेट्रोल पंप की छवि लेकर नाचते गाते श्री सांवलिया सेठ मन्दिर पहुंचे.

Advertisement

सांवलिया सेठ को कारोबार में पार्टनर बनाने की परंपरा

पेट्रोल पंप की छवि देख वहां समूचा पंडाल सांवरिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा और मन्नत के अनुसार सांवरा सेठ को 56 भोग और चांदी से बने पेट्रोल लम्प की छवि भेंट की. आपको बता दे कि श्री सांवलिया सेठ को भक्त अपने कारोबार में पार्टनर बनाते हैं और उनका एक हिस्सा फिक्स करते हैं.

Advertisement

मासिक भंडार से रिकॉड 29 करोड़ से ज्यादा की धनराशि मिली

मालूम हो कि मन्नत पूरी होने पर भक्त सांवलिया सेठ को उनका हिस्सा अर्पित करने आते हैं. यहां दिनों दिन श्रद्धालुओं को संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. यहां तीन दिन पहले श्री साँवलिया सेठ का मासिक खोले जाने वाला भंडार राशि की छह चरणों में गिनती पूरी हुई थी, जिसमें 29 करोड़ 22 लाख रुपए नकदी, एक किलो सोना और 142 किलो चांदी समेत 15 देशों की विदेशी करेंसी भी चढ़ावें में प्राप्त हुई थी. अब तक मासिक खोली गई दानपेटी में सबसे अधिक चढ़ावें की राशि आई थी.

यह भी पढ़ें - सांवलिया सेठ मंदिर के चढ़ावे ने तोड़ा अबतक का सारा रिकॉर्ड, छठवें चरण में 29 करोड़ से अधिक की दानराशि

Advertisement

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Shubman Gill से लेकर Akash Deep तक Birmingham में जीत के ये रहे शूरवीर