सांवलिया सेठ का दरबार चित्तौड़गढ़ में भक्तों के चढ़ावे से भरा रहता है. भक्त मनोकामनाएं पूरी होने पर चढ़ावे में आभूषण और नकदी अर्पित करते हैं. डूंगला के एक भक्त ने 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप चढ़ाया है. पेट्रोल पंप लगाने में दिक्कतों के बाद भक्त ने मन्नत मांगी थी.