पेट्रोल-डीजल : 5 माह में 10 रुपये से ज्यादा बढ़े दाम, दिल्ली पर सबसे ज्यादा मार, जानिए बड़े शहरों का हाल

Delhi Petrol Price Today : पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली में 2021 के इन पांच महीनों (जनवरी-मई) में सबसे ज्यादा 10.23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कीमतों में हुई हैं. डीजल (Mumbai Diesel Price Today) के मामले में सबसे बड़ा उछाल मुंबई में देखने को मिला है, जहां 11.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Petrol Diesel Rate News Today : मुंबई समेत देश के कई इलाकों में पेट्रोल 100 रुपये के पार
नई दिल्ली:

Petrol, Diesel Rate Today: पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. 1 जनवरी 2021 से 30 मई 2021 के बीच इस साल के 5 महीनों की कीमतों का अंतर देखें को 10 से 11 रुपये तक की बढ़ोतरी पेट्रोल और डीजल में देखने को मिली है.दिल्ली और मुंबई की बात करें तो पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol, Diesel Price Today) 10 रुपये से ज्यादा बढ़े हैं. पेट्रोल की बात करें तो दिल्ली (Delhi Petrol Price Today) में 2021 के इन पांच महीनों (जनवरी-मई) में सबसे ज्यादा 10.23 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कीमतों में हुई हैं. जबकि डीजल (Mumbai Diesel Price Today) के मामले में सबसे बड़ा उछाल मुंबई में देखने को मिला है, जहां 11.66 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. 

सरसों की MSP से अधिक रेट पर खरीद, फिर भी किसानों और तेल मिल मालिकों को मुनाफा कम

आईओसीएल (IOCL) के इन आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से हर माह करीब 3-4 फीसदी बढ़ोतरी पेट्रोल-डीजल (Delhi Petrol Diesel Price Today)में हुई है. बीच में विधानसभा चुनाव के दौरान करीब 40 दिनों तक ईंधन के दाम नहीं बढ़े थे.  फिर भी पांच महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Mumbai Petrol-Diesel Rate) में यह बढ़ोतरी महानगरों में 8 से 10 प्रतिशत तक रही है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 5 माह में करीब 8 फीसदी और डीजल के दाम तो 11 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं.

मई में हर दूसरे दिन ईंधन की कीमतों (Fuel Rate) में इजाफा
अगर मई महीने की बात करें तो कुल 16 दिन यानी हर दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. जबकि कटौती इस महीने एक बार भी नहीं हुई है. मुंबई, राजस्थान के श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar) समेत देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के ऊपर बिक रहा है. डीजल के दाम भी इन शहरों में अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. 

Advertisement

मुंबई, एमपी में 100 के पार दाम...
31 मई को मुंबई में पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभनी में भी पेट्रोल 102.27 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानर और मध्य प्रदेश के अनूपपुर और भोपाल (Bhopal Fuel Price) में भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपये प्रति लीटर है.

Advertisement

महानगरों में 31 मई के दाम...
31 मई की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 95.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.90 रुपये प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल की कीमत 88 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

Advertisement

फ्यूल रेट- 5 माह का लेखा-जोखा

दिल्ली का हाल...
पेट्रोल...
30 मई-93.94 
01 मई-90.40
01 जनवरी-83.71
31 जनवरी- 86.30 
5 माह में बढ़ोतरी- 10.23 रुपये
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 

Advertisement

डीजल-----
29 मई -84.89 
1 मई - 80.73 
01 जनवरी-73.87 
27 जनवरी -76.48 
05 माह में बढ़ोतरी-11.02
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 
-------------------
मुंबई की मुश्किलें...
पेट्रोल---
30 मई- 100.19
01 मई-96.83 
01 जनवरी-90.34
31 जनवरी-92.86
5 माह में वृद्धि-9.85 रुपये
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 

डीजल-----
30 मई- 92.17
01मई-87.81
01 जनवरी-80.51
31 जनवरी-83.31
5 माह में वृद्धि-11.66 
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 
------------------------
कोलकाता का संकट...
पेट्रोल-
30 मई- 93.97 
01 मई-90.62 
01 जनवरी-85.19
31 जनवरी-87.69
5 माह में इजाफा-8.78 
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 

डीजल...
30 मई-87.74 
01 मई-83.61 
01 जनवरी-77.44
31 जनवरी-80.08
5 माह में वृद्धि-7.66
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 
------------------------------
चेन्नईवासी भी चिंता में

पेट्रोल...
30 मई- 95.51
01 मई-92.43 
01 जनवरी-86.51
31 जनवरी-88.82
5 माह में बढ़ोतरी-9.00
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 

डीजल के दाम...
30 मई- 89.65
01मई-85.75 
01 जनवरी-79.21
31 जनवरी-81.71
कुल वृद्धि-10.44 
(सभी दाम रुपये प्रति लीटर में) 

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?