Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के दाम क्या रोज बढ़ेंगे? तेल कंपनियां अब पुराने ढर्रे पर लौटेंगी : सूत्र

Petrol Diesel Rates Today :अगर सुबह बुधवार 6 बजे पेट्रोल के खुदरा दामों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसकी कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि डीजल की कीमत 88.27 प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Petrol Diesel News : देश भर में मंगलवार को बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
नई दिल्ली:

देश में 137 बाद मंगलवार को पेट्रोल औऱ डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices) बढ़ाए गए, जिसको लेकर संसद से सड़क तक काफी होहल्ला हुआ. लेकिन जनता की मुश्किलें यहीं कम नहीं होने वाली हैं, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तेल कंपनियां अब पुराने ढर्रे पर लौटने वाली हैं. यानी अब पेट्रोल औऱ डीजल के दामों की रोजाना समीक्षा की जाएगी, क्योंकि कच्चे तेल का दाम लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम भी बढ़ गए हैं.सूत्रों का कहना है कि तेल कंपनियां (Oil Companies) बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर करीब 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर सुबह बुधवार 6 बजे पेट्रोल के खुदरा दामों में 80 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसकी कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. जबकि डीजल की कीमत 88.27 प्रति लीटर तक पहुंच जाएगी. 

पेट्रोल और डीज़ल मंगलवार से बढ़े हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं.  4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे. इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है. तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह जानकारी दी कि पेट्रोल और डीज़ल की रिटेल कीमत बढ़ा दी गई हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा महंगा होकर 96.21/लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 110.82/लीटर हो गया है.कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 105.51/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसा महंगा होकर 102.16 /लीटर हो गया. दिल्ली में डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 87.47 प्रति लीटर हो गया. 4 नवंबर 2021 को जब पिछली बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई थी उस दौरान कच्चा तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 118 डॉलर तक पहुँच गयी है. इसके बावजूद 137 दिन तक कीमत नहीं बढ़ाई गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article