Petrol-Diesel Prices Today: आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम; जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर बोझ

Petrol Diesel Prices Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे चढ़कर 102.39 रुपये पहुंच गया. वहीं, डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये लीटर हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Petrol Diesel Prices: लगातार चौथे दिन बढ़े वाहन ईंधन के दाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को आज एक और झटका लगा. देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की रिकॉर्ड कीमतों के बीच रविवार यानी 3 अक्टूबर को ईंधन के दाम में लगातार चौथे दिन इजाफा हुआ. ताजा वृद्धि के बाद वाहन ईंधन के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल में 25 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे चढ़कर 102.39 रुपये पहुंच गया, जो शनिवार को 102.14 रुपये पर था. वहीं, डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये लीटर हो गया. डीजल 30 पैसे महंगा हुआ. पेट्रोल डीजल के दाम इस सप्ताह करीब-करीब रोज बढ़े हैं.

मुंबई में पेट्रोल आज 108.43 रुपये हो गया, जो कल 108.19 रुपये प्रति लीटर था. डीजल 98.16 रुपये से बढ़कर 98.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर 103.07 रुपये लीटर जबकि डीजल के दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर हो गए. इसी प्रकार, चेन्नई में पेट्रोल 99.80 रुपये से बढ़कर 100.01 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 95.02 रुपये से 95.31 रुपये लीटर पहुंच गया. ताजा वृद्धि के बाद चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंच गया है.   

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल के दाम में तेजी से देश में वाहन ईंधन कीमतों में इजाफा हो रहा है. पिछले कुछ दिन में भारत द्वारा आयातित कच्चे तेल का औसत दाम 78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. 

Advertisement

10 दिन में 8 बार बढ़ा डीजल, एक हफ्ते में 5 बार महंगा हुआ पेट्रोल 
आज को मिलाकर 10 दिन में डीजल के दाम आठ बार बढ़ाए गए हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के कई शहरों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. इस सप्ताह पेट्रोल कीमतों में आज पांचवीं बार बढ़ोतरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 24 सितंबर से ईंधन कीमतों में फिर से संशोधन का सिलसिला शुरू किया है. 24 सितंबर से 8 बार में डीजल 2 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और पेट्रोल एक रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हुआ है. 

Advertisement

चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* 2018 के लेवल पर क्रूड ऑयल के दाम, लेकिन पेट्रोल 20 तो डीजल 17 रुपये हो गया महंगा, समझें- गणित
* पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम 127 रुपये होने से हाहाकार, पड़ोसी मुल्कों से सस्ता होने का किया दावा
* अब CNG और पाइपलाइन रसोई गैस पर भी लग सकता है झटका! सरकार ने 62% बढ़ा दिए नेचुरल गैस के दाम

Advertisement

वीडियो: फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में 108 रुपये पार

Featured Video Of The Day
World Toilet Day: स्वच्छता जागरूकता के लिए Muppets ने फैलाई मुस्कान