Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों के बीच रविवार यानी 25 जुलाई को आम आदमी को थोड़ी राहत मिली. आज लगातार 8वें दिन ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया अर्थात् कीमतें स्थिर रहीं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की ओर से जारी रेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर के पूर्वस्तर पर बरकरार. बता दें कि जुलाई महीने में डीजल के दाम में दो बार कटौती की गई है जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई.
चार प्रमुख मेट्रो शहरों में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 107.83 रुपये जबकि डीजल 97.45 रुपये पर है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव क्रमश: 102.08 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के पूर्वस्तर पर रहे. इसी प्रकार, चेन्नई में खुदरा बाजार में आज पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर और डीजल 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है.
कुछ जगहों पर डीजल 100 के पार
4 मई, 2021 के बाद से देश में पेट्रोल के दाम 39 बार बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल 36 किस्तों में महंगा हुआ है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 11.29 रुपये प्रति लीटर महंगी हो चुकी हैं. वहीं, डीजल के दामों में 8.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. सबसे बड़ी बात कि देश के 19 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए हैं. डीजल भी कई जगहों पर इस आंकड़े के करीब है. डीजल राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है.
ऐसे तय होते हैं ईंधन के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में उतार-चढ़ाव के आधार पर सरकारी तेल रिफाइनर कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोजाना आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को संशोधित करती है. इसके अलावा, अन्य वैश्विक और घरेलू कारकों को भी ध्यान में रखा जाता है. नई दरें रोज सुबह 6 बजे से लागू होती हैं.
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
'जिंदगी में परेशानी सुख का आनंद देती है', पेट्रोल-डीजल पर MP के मंत्री का अनूठा बयान