100 के पेट्रोल पर लगता है 45 रुपये टैक्स, दाम घटाने का ये है फॉर्मूला

बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का  बोझ आम आदमी पर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 8  दिन में  सातवीं बार बढ़ा दीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेल पर टैक्स घटाने की मांग तेज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल मंगलवार को पूरे देश में एक बार फिर महंगे हो गए. तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे बढ़ाकर 100.21 प्रति लीटर कर दिया जबकि डीजल 70 पैसे महंगा होकर 91.47 रुपये हो गया. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 115.04/लीटर और डीज़ल 99.25/लीटर हो गया है. एक लीटर पेट्रोल करीब 45 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और वैट लगता है.

बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का  बोझ आम आदमी पर बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 8  दिन में  सातवीं बार बढ़ा दीं.

पिछले 8 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 4.80 रुपये महंगा हुआ जबकि डीज़ल 4.80 रुपये लीटर महंगा होकर 91 रुपये के पार निकल गया. मेट्रो शहरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा है.

यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को $110 प्रति बैरल से कुछ ऊपर बनी रही. पिछले 4 हफ्तों से यूक्रेन युद्ध और रूस पर लगे प्रतिबंधों की वजह से अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उथल-पुथल लगातार जारी है.

दामों में कमी लाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स और ड्यूटी को घटाने की मांग तेज हो रही है. इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें भारत सरकार द्वारा लगाए जाने वाले एक्साइज ड्यूटी का हिस्सा 27.90 रुपये और दिल्ली सरकार द्वारा वसूले जाने वाले VAT का हिस्सा 15.50 रुपये था यानी प्रति लीटर पेट्रोल पर दिल्ली में टैक्स और ड्यूटी का कुल मिलाकर हिस्सा 45.40 रुपये था यानी 45.48%.

Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News
Topics mentioned in this article