केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के भीरहा वार्ड संख्या-7 निवासी मो. मेराज (21 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन को भी जब्त कर लिया है. चिराग पासवान को धमकी देने के मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं समस्तीपुर साइबर थाने में भी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने कारवाई के लिये आवेदन दिया था.
इस मामले में पटना में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी इसलिए समस्तीपुर में सनहा दर्ज करते हुए युवक की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की गई. इसके बाद तकनीकी आसूचना के आधार पर आरोपी युवक को बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार कर लिया गया. इसको लेकर साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे पटना साइबर थाना के हवाले किया जा रहा है.