Indore: जाल सभागृह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अनुमति रद्द, कई नामचीन लोग होने वाले थे शरीक

इंदौर में होने वाले आयोजन स्वतंत्र भारत की आवाज़ पर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने रोक लगा दी. इसमें मशहूर शमशुल इस्लाम, अशोक पांडे, प्रेरक वक्ता डॉक्टर जसविंदर सिंह भाटिया, मोटिवेशनल स्पीकर नासिर खान और उम्मे कुलसुम शामिल होने वाले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
26 मार्च को होना था कार्यक्रम का आयोजन
इंदौर:

इंदौर में होने वाले एक आयोजन स्वतंत्र भारत की आवाज़ पर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने रोक लगा दी. यह आयोजन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी के लीगल एड फाउंडेशन ऑफ इंडिया और कांग्रेस प्रवक्ता अमीनुल सूरी के आजाद युवा फाउंडेशन की तरफ से आयोजित होने जा रहा था. इसमें लेखक शमशुल इस्लाम, अशोक पांडे, प्रेरक वक्ता डॉक्टर जसविंदर सिंह भाटिया, मोटिवेशनल स्पीकर नासिर खान एवं उम्मे कुलसुम शामिल होने वाले थे.

इंदौर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को एक दिन पहले "सरकारी आदेश" का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया. कार्यक्रम इंदौर के तुकोगंज स्थित जाल सभागृह में आयोजित होना था. लेकिन सभागार चलाने वाले टेक्सटाइल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने आयोजकों को पत्र भेजकर सूचित किया कि 25 को 'अपरिहार्य कारणों' की वजह से इस कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई.

ये भी पढ़ें: BJP नेता मोहित कंबोज का सरकार को जवाब बोले, "मेरे खिलाफ हर वारंट नोटिस बॉक्स में डाले "

हालांकि अगले दिन फिर से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन "सरकारी आदेश" का हवाला देते हुए उसे दूसरी बार फिर से रद्द कर दिया गया था. एक जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रसिद्ध लेखक अशोक पांडेय सहित और कई लोग अपने विचार व्यक्त करने वाले थे. जल सभागार चलाने वाले टेक्सटाइल डेवलपमेंट ट्रस्ट ने आयोजकों को एक पत्र भेजकर सूचित किया कि कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी गई है.

शम्सुल इस्लाम ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हसरत मोहानी का कृष्णस्तुति में लिखा गया गीत सुनाने से उन्हें रोका जा रहा है, जबकि वो कई जगहों पर इसे सुना चुके हैं. शम्सुल इस्लाम ने कहा कि वो पूरे देश में घूम रहे हैं और देख रहे हैं कि मुसलमानों को हिंदु विरोधी घोषित करने की कोशिशें हो रही हैं. 

VIDEO: योगी कैबिनेट के इकलौते मुस्लिम चेहरे ने NDTV से की बात, कहा- मुसलमानों को जोड़ने का करेंगे प्रयास

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!