राजीव गांधी की जयंती पर रविवार को लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के तट पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर लद्दाख में पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. लद्दाख दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ''लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है...लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- हिमाचल में स्थिति नियंत्रण में... लेकिन आज फिर भारी बारिश चेतावनी, नुकसान का जायजा लेने पहुंच रहे जेपी नड्डा
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ''यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है...लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं.''
ये भी पढ़ें- गुजरात: माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद भाई-बहन ने जान दी