गोरखपुर में दोहराया जाएगा 1971 का इतिहास, लोग मुख्यमंत्री को...: चंद्रशेखर आजाद

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा है कि इस बार गोरखपुर (Gorakhpur) के लोग 1971 के उस इतिहास को दोहराएंगे जब एक मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
1971 में  गोरखपुर में विधानसभा सीट पर नेता त्रिभुवन नारायण सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.
गोरखपुर:

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा है कि इस बार गोरखपुर (Gorakhpur) के लोग 1971 के उस इतिहास को दोहराएंगे जब एक मुख्यमंत्री को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. अपनी जीत की उम्मीद जताते हुए आजाद ने यह भी कहा कि 36 छोटे दलों के गठबंधन ‘सामाजिक परिवर्तन मोर्चा' ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है तथा यह मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.

'चंद्रशेखर रावण से बात क्यों नहीं बनी', अखिलेश यादव ने NDTV को दिए इंटरव्यू में बताई वजह

उन्होंने से कहा, ‘‘हमें गोरखपुर के इतिहास को देखने की जरूत है... 1971 में तत्कालीन मुख्यमंत्री टी एन सिंह को गोरखपुर के लोगों ने हराया था. इसी तरह, इस बार आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं और वह उत्तर प्रदेश एवं गोरखपुर की पिछले पांच साल में हुई तबाही के लिए जिम्मेदार हैं.'' समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की बातचीत सफल नहीं होने के बाद आजाद ने छोटे दलों का गठबंधन बनाया है. उनका कहना है, ‘‘मैं सपा के साथ गठबंधन करना चाहता था ताकि भाजपा को रोका जा सके. जब उन्होंने हमारा हिस्सा देना नहीं चाहा तो हमने इनकार कर दिया.'' उन्होंने वोट काटने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा, ‘‘मैं यह कहता हूं कि सपा अपना काम कर रही है और हम अपना काम कर रहे हैं. मुझे सपा से कोई दिक्कत नहीं है.''

आजाद ने कहा, ‘‘2012 में लोगों ने सपा की सरकार बनाई. सपा सरकार से निराश होने के बाद लोगों ने भाजपा को मौका दिया. इसलिए सपा की वजह से भाजपा सत्ता में आई.'' उन्होंने दावा किया कि लोग इस बार फिर से वही गलती नहीं दोहराएंगे. आजाद ने कहा, ‘‘मैं इस चुनाव में उन्हें (योगी आदित्यनाथ को) हरा दूंगा. हमें संठनात्मक ताकत की जरूरत है जो हमारे पास है. उनकी विफलताएं बहुत हैं. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘अगर मुख्यमंत्री के तौर पर आदित्यनाथ ने इतना अच्छा काम किया है तो वह गोरखपुर क्यों वापस पहुंच गए?''

Advertisement

अपने दम पर लड़ेंगे चुनाव, ऐसे ही जेल में नहीं काटे दो साल : NDTV से चंद्रशेखर आजाद

आजाद ने दावा किया कि इस बार गोरखपुर की जनता 1971 के इतिहास को दोहराएगी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस-ओ के नेता त्रिभुवन नारायण सिंह ने अक्टूबर, 1970 में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और विधानसभा के सदस्य नहीं थे. गोरखपुर में मणिराम विधानसभा सीट पर 1971 में हुए उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

चंद्रशेखर ज्यादा सीटें चाहते थे, सपा कभी दलित विरोधी नहीं हो सकती : अखिलेश यादव

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Operation Sindoor | PM Modi CCS Meeting | Tiranga Yatra | BJP | New CJI BR Gavai