पीएम के कार्यक्रम को लेकर देवघर के लोगों में उल्लास, आगमन से पहले जलाए हजारों दीये

अधिकारी ने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन करेंगे, एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीएम मोदी मंगलवार को एयरपोर्ट और एम्स का उद्धाटन करने वाले हैं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर में आम जनता को कई सौगात देने वाले हैं. जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार को लोगों ने हजारों दीये जलाकर अपने उत्साह को दिखाया. बताते चलें कि पीएम मोदी मंगलवार को एयरपोर्ट और एम्स का उद्धाटन करने वाले हैं. साथ ही 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो में भी हिस्सा लेंगे.  प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से काफी तैयारी की गयी है.

अधिकारी ने बताया कि दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दर्शन करेंगे. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री झारखंड में 16.000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर 657 एकड़ क्षेत्र में बने हवाई अड्डे को क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा. इस हवाई अड्डे का निर्माण 401 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. विमानन कंपनी वाहक इंडिगो ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह 12 जुलाई को कोलकाता-देवघर उड़ान सेवा शुरू करेगी.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ झलक रहा था. लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे सहित भाजपा के कुछ नेताओं ने 11.5 किलोमीटर लंबे रोडशो को 'ऐतिहासिक घटना' करार दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार. मंगलवार को रोडशो में लाखों लोगों के भाग लेने या इसका गवाह बनने की उम्मीद है. अधिकारी ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में उपाय किए जा रहे हैं कि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो.

अधिकारी ने कहा कि पूरे रोडशो की निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 14 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग देवघर पहुंच रहे हैं और उनकी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
Pathankot: सड़कों पर ही बहने लगी नदियां, National Highway हुआ पानी-पानी, Rescue Operation बरकरार
Topics mentioned in this article