पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर रात के समय लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक और स्टेशन पर हंगामा किया. ये लोग छठ पूजा पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन को ऐन मौके पर रद्द किए जाने से भड़क उठे. सरहिंद स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सरहिंद से सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 04526 चलाने का ऐलान किया था. इसके लिए पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में रह रहे बिहार के लोगों ने टिकट बुक करवा लीं.
लोगों ने कहा कि ट्रेन रद्द करने की अनाउंसमेंट अचानक कर दी गई. इसके बाद जब लोग काउंटर पर पहुंचे तो वहां कोई रेल कर्मी मौजूद नहीं था. रेलवे की ओर से लोगों को सही जानकारी देने के लिए स्टेशन पर कोई भी मौजूद नहीं था. लोगों को टिकट के पैसे भी वापस नहीं किए जा रहे हैं. इसकी वजह से वह सरहिंद स्टेशन पर फंसकर रह गए हैं, जबकि बिहार में उनके घर परिवार उनका इंतजार कर रहा है.
लोगों का कहना है कि बिहार में छठ उनका सबसे बड़ा त्यौहार है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलानी चाहिए.