VIDEO: आधी रात काशी की सड़कों पर टहलते रहे PM मोदी, लोग लगाते रहे 'जय श्रीराम' और 'जिंदाबाद' के नारे

वीडियो में दिख रहा है कि जिस सड़क से पीएम मोदी गुजर रहे हैं, उसके दोनों तरफ स्पेशल लाइटिंग की गई है. स्ट्रीट लाइट को भी तिरंगे एलईडी से सजाया गया है. पीएम के पीछ-पीछे भी SPG के जवान उन्हें कवर करते हुए देखे जा सकते हैं. बीचे-बीच में प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
PM मोदी देर रात वाराणसी की सड़कों पर टहलते नजर आए.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों के वाराणसी दौरे पर हैं. पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor)  का लोकार्पण करने के बाद देर रात प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) के साथ शहर की सड़कों पर टहलते नजर आए. इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. कुछ लोग उनका नाम लेकर भी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तो कुछ लोग अपने-अपने मोबाइल में इस क्षण को कैद कर रहे थे.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री काली जैकेट पहने और कंधे पर मफलर डाले तेजी से योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनके आगे-आगे सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं और सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि जिस सड़क से पीएम मोदी गुजर रहे हैं, उसके दोनों तरफ स्पेशल लाइटिंग की गई है. स्ट्रीट लाइट को भी तिरंगे एलईडी से सजाया गया है. पीएम के पीछ-पीछे भी SPG के जवान उन्हें कवर करते हुए देखे जा सकते हैं. बीचे-बीच में प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं.

पीएम मोदी आधी रात को बनारस रेलवे स्टेशन भी पहुंचे थे. पीएम ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, "अगला पड़ाव... बनारस स्टेशन. हम रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों की दिशा में काम रहे हैं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह मुक्त भारत, बच्चों के लिए न्यायसंगत अधिकार | NDTV India