''शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके'' : नवजोत सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आकाओं को एक कटु संदेश भेजा है. उन्होंने कल कहा, "शीर्ष पर बैठे लोग" एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी रविवार को लुधियाना में नाम की घोषणा कर सकते हैं.
चंडीगढ़:

पंजाब के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर राहुल गांधी रविवार को खुलासा करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले शीर्ष दो दावेदारों में से एक, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आकाओं को एक कटु संदेश भेजा है. उन्होंने कल कहा, "शीर्ष पर बैठे लोग" एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके. उन्होंने कहा, "नया पंजाब बनाना है तो मुख्यमंत्री के हाथ में है. इस बार आपको मुख्यमंत्री चुनना है. शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके. क्या आप ऐसा मुख्यमंत्री चाहते हैं?" सिद्धू ने गुरुवार को अपने समर्थकों को पंजाबी में कहा. जाहिर तौर पर गांधी परिवार पर साधे गए इस निशाने पर वहां मौजूद लोगों ने सिद्धू के समर्थन में नारेबाजी की.

सिद्धू को लंबे समय से मुख्यमंत्री पद चाह रहे है, पिछले साल सितंबर महीने में जब पार्टी ने अमरिंदर सिंह को बर्खास्त कर दिया था, तब उन्होंने अपने इस सपने को लगभग पूरा कर लिया था, लेकिन तभी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू हो या जो भी मुख्यमंत्री बने बस बात सुन ले, मान ले: नवजोत कौर सिद्धू

चन्नी को अब सिद्धू को पीछे छोड़ते हुए देखा गया है, जो एक बहुत ही सार्वजनिक प्रतिद्वंद्विता रही है. कांग्रेस ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव के लिए चन्नी को दो निर्वाचन क्षेत्र सौंपे हैं, जो इस बात का संकेत है कि वह मुख्यमंत्री के लिए पार्टी की पसंद हो सकते हैं और एक सीट पर हारने की स्थिति में उन्हें बैकअप दिया गया है.

Advertisement

अटकलों के इस दौर में सिद्धू ने कल अपनी सभी जनसभाएं रद्द कर दीं और वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए निकल पड़े. सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी रविवार को लुधियाना में नाम की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement

वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचे नवजोत सिद्धू, पंजाब में सीएम चेहरे के लिए कांग्रेस ले रही लोगों की राय

Advertisement

पिछले हफ्ते राहुल की पंजाब यात्रा के दौरान, चन्नी और सिद्धू दोनों ने मंच पर एकता प्रदर्शित की थी, लेकिन संदेश दिया था कि पार्टी को एक पक्ष चुनना चाहिए और पंजाब के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार का नाम सामने रखना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस ने तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) से आइडिया लेते हुए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए, इस पर एक सार्वजनिक पोल शुरू किया.

इस पोल के लिए कांग्रेस का एक कॉल पंजाबी में रिकॉर्डेड संदेश बजाता है जिसमें वोटरों को तीन विकल्प दिए जाते हैं. चन्नी का नाम पहले नंबर पर रखा गया है, उसके बाद सिद्धू का नाम है. तीसरा विकल्प पूछता है कि क्या कांग्रेस को मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनाव में उतरना चाहिए.

Video : कांग्रेस के सीएम पद के दावेदार के ऐलान से पहले सिद्धू ने कहा शीर्ष पर बैठे लोग कमजोर मुख्यमंत्री चाहते हैं

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.