Paytm FASTag का इस्तेमाल कर रहे करोड़ों यूजर्स के लिए जरूरी खबर, NHAI ने लिया ये बड़ा फैसला

Paytm Crisis: आईएचएमसीएल ने कहा कि वह ‘फास्टैग' यूजर्स को आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत लेटेस्ट ‘फास्टैग' केवाईसी (FASTag KYC Update) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NHAI drops Paytm from FASTag List: आईएचएमसीएल ने यूजर्स से कहा कि अपना ‘फास्टैग' 32 ऑथराइज्ड बैंकों से खरीदें.
नयी दिल्ली:

अगर आप पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टोल कलेक्शन युनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Ban) को फास्टैग सर्विस के लिए ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है. हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है.

इसके अलावा NHAI ने 32 ऑथराइज्ड बैंकों से ‘फास्टैग' सेवाएं लेने की सलाह दी है. आईएचएमसीएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर जानकारी देते हुए लिखा अपना ‘फास्टैग' 32 ऑथराइज्ड बैंकों से खरीदें. इन 32 ऑथराइज्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं.

आईएचएमसीएल ने कहा कि वह ‘फास्टैग' यूजर्स को आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत लेटेस्ट ‘फास्टैग' केवाईसी (FASTag KYC Update) प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम की इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा था कि यह निर्देश लगातार निरंतर गैर-अनुपालन के बाद दिया गया.

Featured Video Of The Day
Pune Violence: पुणे के यवत में आगजनी पर बोले CM Devendra Fadnavis | Breaking News
Topics mentioned in this article