पटोले ने PM मोदी से महाराष्ट्र के 'अपमान' के लिये माफी की मांग की

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने गुरुवार को मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी के दौरान 2020 के प्रवासी संकट पर अपनी टिप्पणी से राज्य का 'अपमान' करने के लिए शिव जयंती पर माफी मांगें.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने को कहेंगे.
मुंबई:

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने गुरुवार को मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस महामारी के दौरान 2020 के प्रवासी संकट पर अपनी टिप्पणी से राज्य का 'अपमान' करने के लिए शिव जयंती पर माफी मांगें. पटोले ने कहा कि कांग्रेस इस मांग को लेकर बीजेपी नेता नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजेगी. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को शिव जयंती के रूप में मनायी जाती है. पटोले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)  ने राज्य के लोगों पर कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाकर संसद में महाराष्ट्र का अपमान किया. अपनी इस मांग के लिए कि प्रधानमंत्री मोदी अपमान के लिए राज्य से माफी मांगें, कांग्रेस अपने आंदोलन का एक नया चरण शुरू करेगी.''

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आंदोलन के तहत, कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के माध्यम से मोदी को हजारों पत्र भेजेंगे, उनसे (प्रधानमंत्री) शिव जयंती पर महाराष्ट्र से माफी मांगने और जनता से माफी मांगने के लिए कहेंगे.'' मोदी ने लोकसभा में कहा था कि कि ‘‘इस कोरोना काल में तो कांग्रेस ने हद कर दी. पहली लहर के दौरान देश जब लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कर रहा था,  डब्ल्यूएचओ दुनिया भर को सलाह देता था, सारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे थे कि जो जहां है वहीं पर रुके. तब कांग्रेस के लोगों ने मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर श्रमिकों को जाने के लिए मुफ्त टिकट दिया, लोगों को जाने के लिए प्रेरित किया.''

पटोले ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश में महामारी की चपेट में आने के बाद मार्च 2020 में अचानक लॉकडाउन लगा दिया. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र ने लोगों की मदद नहीं की और लॉकडाउन के कारण फंसे लाखों लोगों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र सरकार आगे आयी.

पटोले ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमेशा संकट में लोगों की मदद करने में सबसे आगे रही है. प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी के महाराष्ट्र का अपमान करते हुए राज्य पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगाया है, जबकि हम अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत लाखों लोगों की मदद कर रहे थे.'' मोदी से उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस राज्य में बीजेपीऔर पार्टी सांसदों के केंद्रीय मंत्रियों के घरों के सामने आंदोलन कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आंदोलन के दूसरे चरण के तहत प्रधानमंत्री से राज्य की जनता से माफी की मांग को लेकर पत्र भेजे जाएंगे.

पत्र की सामग्री का विवरण देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास इस बात का गवाह है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र न तो दिल्ली के सिंहासन के सामने झुका और न ही अहंकारी अंग्रेजों के सामने. जिस तरह प्रधानमंत्री को देश के किसानों का अपमान करने के लिए माफी मांगनी पड़ी (अब रद्द किए गए कृषि कानूनों की ओर इशारा करते हुए), उनके लिए महाराष्ट्र का अपमान करने के लिए माफी मांगना बेहतर होगा. महाराष्ट्र के आत्मसम्मान के साथ मत खेलिये, महाराष्ट्र के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर, क्षमा मांगें और अपने पापों का प्रायश्चित करें.''

एक सवाल के जवाब में पटोले ने कहा कि यहां फडणवीस के सरकारी आवास के सामने प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव अतुल लोंधे के साथ पुलिस द्वारा किया गया व्यवहार बेहद अपमानजनक है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने को कहेंगे.

Advertisement




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mandhira Kapur On Sunjay Kapur Death: संजय कपूर की मौत पर बहन मंदिरा हुई भावुक | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article