पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर एम्स की नर्स के दो बच्चे को जिंदा जलाया

पटना में अपराधियों ने घर में घुसकर एम्स की नर्स के दो बच्चे को जिंदा जला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में एक वीभत्स घटना सामने आई है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना की एक नर्स के दो मासूम बच्चों को जिंदा जला दिया.

मृतक बच्चों की पहचान अंजलि और अंश के रूप में हुई है. ये दोनों बच्चे जानीपुर निवासी शोभा देवी और ललन कुमार गुप्ता के थे. बताया जा रहा है कि बच्चे स्कूल से घर लौटे थे, तभी यह जघन्य वारदात हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच में जुट गई है.

यह जानकारी सामने आई है कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के तुरंत बाद इस भयानक घटना का शिकार हुए. हालांकि, मौत के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटनावश आग लगने से हुआ या किसी आपराधिक कृत्य का परिणाम था.

एक वीडियो में बच्चे का जला हुआ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ दिखाया गया है, जिसके चेहरे पर कपड़ा बंधा हुआ है. उनकी मां, जो एम्स पटना में नर्स हैं, अपने घर के प्रवेश द्वार पर अपने बेटे के शव के पास बैठकर रो रही थीं, जबकि पड़ोसी उन्हें दिलासा दे रहे थे. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: Bareilly के बाद Sambhal में चला हथौड़ा | Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon