पटना के स्कूल में मिला 3 साल के बच्चे का शव, गुस्साए परिजनों ने बिल्डिंग में लगाई आग

पटना पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि "सीसीटीवी फुटेज में, हमने देखा कि बच्चे ने स्कूल में प्रवेश किया, लेकिन किसी भी समय उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया. हम इसे हत्या के मामले के रूप में लेकर चल रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है.
पटना:

बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल में छात्र का शव मिलने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा किया और स्कूल में भी आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, तीन साल का बच्चा गुरुवार को स्कूल गया था, लेकिन घर नहीं लौटा. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन दिन भर बच्चे के घर जाने की बात बताता रहा था. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में बच्चा एक बार दिखाई दिया है, उसके बाद वह क्लास से गायब हो गया था.

स्कूल भवन में लगाई आग

काफी खोजबीन के बाद रात में करीब ढाई बजे बच्चे का शव स्कूल के गटर से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और स्कूल भवन में आग लगा दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि 16 मई को दीघा थाना क्षेत्र से एक बालक के गुम होने की सूचना प्राप्त हुई. इस संबंध मे प्राथमिकी दर्ज कर जांच के क्रम में उक्त बालक का शव उसके स्कूल के पास से बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

तीन लोगों को हिरासत में लिया

पटना पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि  "सीसीटीवी फुटेज में, हमने देखा कि बच्चे ने स्कूल में प्रवेश किया, लेकिन किसी भी समय उसे स्कूल परिसर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया. हम इसे हत्या के मामले के रूप में लेकर चल रहे हैं.  क्योंकि बच्चे का वो शव छिपा रहे थे और यह आपराधिक इरादे को दर्शाता है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-  नेपाल के लोग फिलहाल नहीं ले सकेंगे एवरेस्ट और MDH मसालों का जायका, ये है वजह

Video : Swati Maliwal Case: BJP महिला मोर्चा ने Arvind Kejriwal के Residence के पास विरोध प्रदर्शन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Voting से पहले Tejashwi Yadav ने किए बड़े ऐलान | RJD | INDIA Bloc
Topics mentioned in this article