पठानकोटः भीषण गर्मी में ट्रेनिंग के दौरान सेना के एक जवान की मौत, कई सैनिक अस्पताल में भर्ती

Pathankot: पंजाब के पठानकोट जिले में शनिवार को सेना की ट्रेनिंग के दौरान भीषण गर्मी और थकावट के कारण एक जवान ने दम तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Pathankot: भीषण गर्मी में ट्रेनिंग कर रहे एक जवान की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पठानकोट:

पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) के समीप भीषण उमस भरी गर्मी के चलते सेना के एक जवान की मौत हो गई है. गर्मी के प्रकोप से कुछ अन्य जवान की तबीयत भी खराब हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मामून सैन्य स्टेशन (Mamun Military Station) में शनिवार को एक पर्यवेक्षित प्रशिक्षण के दौरान सामने आया है.

तालिबान करीब 150 भारतीयों को काबुल एय़रपोर्ट से ले गए, लंबी पूछताछ के बाद छोड़ा गया : सूत्र

सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बीमार जवानों को पठानकोट के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें आवश्यक चिकित्सा मुहैया कराई जा रही है.

अधिकारियों ने कहा कि जब ट्रेनिंग हो रही थी तब मौसम गर्म और उमस भरा था. उन्होंने कहा कि सैन्य ट्रेनिंग का आयोजन, पर्यवेक्षण और निगरानी क्षेत्र में भारतीय सेना के 9 कॉर्प्स के तहत की गई थी.

दिसंबर तक ZyCov-D  की 3-4 करोड़ खुराकें हो जाएंगी तैयार, MD ने बताया अस्पतालों में कब आएगी वैक्सीन

उन्होंने कहा कि "गंभीर" मौसम की स्थिति के कारण, एक जवान की मौत हुई है और कुछ जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के सबसे करीबी Manish Verma ने कहा - पार्टी का हर कार्यकर्ता नीतीश का वारिस | Bihar News
Topics mentioned in this article