ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को लालच देने के आरोप में पादरी और उनकी पत्नी गिरफ्तार

पुलिस को शिकायत मिली थी कि दंपति लोगों को नकद या अन्य वादों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे, जिसमें उनकी लंबी अवधि की बीमारियों का इलाज भी शामिल था, अधिकारी ने कहा कि आरोपी दंपति को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर
पणजी:

गोवा पुलिस (Goa Police) ने उत्तरी गोवा में एक पादरी और उसकी पत्नी को कथित तौर पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों लोगों से ईसाई धर्म अपनाने के बाद बीमारियों को ठीक करने का वादा भी करते थे.

मापुसा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पादरी डोमनिक डिसूजा और उनकी पत्नी जोन को गुरुवार रात गिरफ्तार कर किया गया. उन्होंने कहा कि दंपति के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं है, जो राज्य की राजधानी से करीब 20 किलोमीटर दूर उत्तरी गोवा के सालिगाओ गांव से काम करते थे.

कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी बिल के विवाद के बीच एक बार फिर सामने आई चर्च में तोड़फोड़ की घटना

पुलिस अधिकारी ने कहा, "उनके खिलाफ धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों में शामिल होने और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है."

कैमरे में कैद : धारधार हथियार लेकर चर्च में घुसा युवक, पादरी ने भागकर बचाई जान

पुलिस को शिकायत मिली थी कि दंपति लोगों को नकद या अन्य वादों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे, जिसमें उनकी लंबी अवधि की बीमारियों का इलाज भी शामिल था, अधिकारी ने कहा कि आरोपी दंपति को शुक्रवार को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.

केरल में जन्मे भारतीय मूल के पादरी को इंग्लैंड में बिशप नियुक्त किया गया

सांप्रदायिक सद्भाव: नासिक के होली क्रॉस चर्च में मुसलमानों ने अदा की नमाज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Muzaffarnagar में वक्फ विधेयक का विरोध करने वाले 300 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी
Topics mentioned in this article