बस में बैठी इंतजार करती रहीं सवारियां ; शराब पीने चला गया कंडक्टर

यातायात नियंत्रक ने कहा, ‘‘ ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात का पता चलने पर मेडिकल जांच के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
लातूर:

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस के एक परिचालक को शराब पीने के लिए लातूर में बीच रास्ते में ही अपनी बस छोड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

अधिकारी के मुताबिक यह घटना उस्मानाबाद में लातूर और कलांब के बीच गुरुवार सुबह हुई. 

अधिकारी ने कहा, ‘‘परिचालक ने बस को कटगांव गांव में रुकवाया और वह उतर गया. एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद गुस्साए यात्रियों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे एक स्थानीय दुकान पर बैठकर शराब पीते हुए देखा. ''

एमएसआरटीसी के उस्मानाबाद मंडल यातायात नियंत्रक ने कहा, ‘‘ ड्यूटी के दौरान शराब पीने की बात का पता चलने पर मेडिकल जांच के बाद परिचालक को निलंबित कर दिया गया है. बस में कुल 38 यात्री सवार थे.''

यह भी पढ़ें -
-- बाज़ार 'अच्छी तरह विनियमित' हैं : अडाणी शेयर क्रैश पर बोलीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
-- जोशीमठ की तरह ही जम्मू-कश्मीर के इस गांव में भी घरों में दिखने लगी दरारें, प्रशासन ने भेजी टीम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Canada New PM: Mark Carney होंगे कनाडा के नए PM, भारत और America के लिए कैसा है रुख?
Topics mentioned in this article