मुंबई में एक ही कार्ड से बस और मेट्रो सफर का आनंद उठा सकते हैं यात्री

इसी महीने की 19 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की मेट्रो 2A और 7 को हरी झंडी दिखाई थी. पश्चिम उपनगर में दहिसर से अंधेरी तक पूर्व और पश्चिम दोनो तरफ के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है नतीजा एक सप्ताह में ही 10 लाख से ज्यादा यात्री इसमें यात्रा कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मेट्रो पश्चिम उपनगर के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ट्रैफिक कितनी बड़ी समस्या है, इससे हर कोई वाकिफ है. ऐसे में लोगों की सहूलियत के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. इसी महीने की 19 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की मेट्रो 2A और 7 को हरी झंडी दिखाई थी. पश्चिम उपनगर में दहिसर से अंधेरी तक पूर्व और पश्चिम दोनो तरफ के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रही है. एक सप्ताह में ही 10 लाख से ज्यादा यात्री इसमें यात्रा कर चुके हैं.

अगर आपके जेहन में भी ये सवाल है कि इसकी क्या खासियत है और किस तरह से ये मेट्रो पश्चिम उपनगर के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. इसी बारे में खुद MMRDA कमिश्नर एस वी आर श्रीनिवास ने जानकारी दी. इस अवसर पर बात करते हुए कमिश्नर श्रीनिवास ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की खासियत भी बताई . कमिश्नर के मुताबिक देश में ये पहला कार्ड है जिससे मुंबई की किसी भी मेट्रो, बेस्ट की बस में जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : "गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलें और..."; भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के जयंती समारोह में पीएम मोदी

Advertisement

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा फिर से शुरू, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी आज राहुल गांधी के साथ

Advertisement
Topics mentioned in this article