इंडिगो की नागपुर-बेंगलुरु उड़ान का आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश के मामले में यात्री गिरफ्तार

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि नागपुर से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 6803 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने उस समय विमान के आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश की जब वह विमान तल पर ही था. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया. (प्रतीकात्‍मक)
बेंगलुरु:

नागपुर से बेंगलुरु आने वाले इंडिगो के एक विमान के उड़ान भरने से पहले उसका आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.  पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान स्वप्निल होले के रूप में हुई है, जो 30 सितंबर को रात 10 बजे नागपुर से इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 6803 में चढ़ा था. पुलिस के मुताबिक, यात्री विमान के आपातकालीन निकास द्वार के पास बैठा था. विमान के उड़ान भरने से पहले जब चालक दल के सदस्य यात्रियों को उड़ान संबंधी जानकारी दे रहे थे, तभी आरोपी ने कथित रूप से दरवाजे को खोलने का प्रयास किया. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान रात 11.55 बजे जब यहां केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, तो होले को एयरलाइन कर्मी थाने ले गये. 

पुलिस ने बताया कि होले को एक अक्टूबर को बैंकॉक की उड़ान लेनी थी. 

एयरलाइन कर्मियों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. 

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि नागपुर से बेंगलुरु की उड़ान संख्या 6ई 6803 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने उस समय विमान के आपातकालीन निकास द्वार को खोलने की कोशिश की जब वह विमान तल पर ही था. 

Advertisement

उसने कहा, ‘‘मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार विमान कर्मियों ने यात्री को अनियंत्रित करार दिया और विमान के पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों के सुपुर्द कर दिय. किसी भी समय विमान की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हुआ. हमें अन्य यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पटना हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया गया, विमान में ‘उद्दंड' व्यवहार का आरोप
* "एयर इंडिया जब तक विस्तारा के स्तर तक नहीं पहुंच जाती, तब तक विलय नहीं..": सीईओ
* IndiGo यात्री ने बीच उड़ान में की इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India