दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, एक की मौत, चार घायल

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का कुछ मलबा (Gokulpuri Metro Station collapses) गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गई हैं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा.
नई दिल्ली:

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया है. मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station Collapses) का कुछ मलबा गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गईं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

खबर के मुताबिक चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, इस घटना में अभी तक एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. डीएफएस कर्मचारियों ने मलबे में दबे दो लोगों को निकाला और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया है. वहीं अन्य दो व्यक्तियों को डीएफएस इकाई के आने से पहले ही हटा दिया गया. इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है, क्यों कि स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वहां लटका हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील, जबरदस्त ट्रैफिक जाम

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश