2 days ago
नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र के 3 दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. आज भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. सदन में हंगामे की वजह से कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, नतीजतन दोनों सदनों की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि बीते दिन एक अच्छी खबर ये आई थी कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16-16 घंटे की चर्चा होने की उम्मीद है. सरकार ने 21 जुलाई को कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में लोकसभा में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा के लिए सहमति व्यक्त की थी और बुधवार को राज्यसभा की बीएसी की बैठक में भी ऐसा ही निर्णय लिया गया.

Breaking News Updates-

Jul 24, 2025 14:20 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. इससे पहले हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Jul 24, 2025 14:10 (IST)

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

आज भी लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Jul 24, 2025 12:36 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही फिलहाल 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है. इससे पहले हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.

Jul 24, 2025 11:35 (IST)

तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान क्या बोले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

 दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने RJD नेता तेजस्वी यादव के चुनाव बहिष्कार वाले बयान और SIR मुद्दे पर कहा, " मुझे लगता है चुनाव में बहिष्कार बोलकर वो अपनी हार मान रहे हैं. बिहार में चुनाव आयोग ने जो आदेश दिया है उसमें उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र की भूमिका रखी है अब इस पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला देता है वो उस पर निर्भर करता है बिहार में हमारे लोग भी है और जन्म प्रमाण पत्र  उनके लिए भी है. इस बारे में सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय लेगा वो हमें मंजूर है."

Jul 24, 2025 11:10 (IST)

लोकसभा में कार्यवाही 2 बजे स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में जोरदार हंगामा होने लगा. हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आपको यहां जनता ने तख्तियां लेकर मेज को तोड़ने के लिए नहीं भेजा है.

Jul 24, 2025 11:04 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. प्रश्नकाल में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सवालों के जवाब दे रहे हैं.

Advertisement
Jul 24, 2025 10:53 (IST)

INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास के खिलाफ INDIA गठबंधन के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 

Jul 24, 2025 10:30 (IST)

विपक्षी नेता जब भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता...कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

दिल्ली | कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "विपक्षी नेता जब भी बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता. हम चर्चा की मांग करते रहे हैं, उन्हें सहमत होना चाहिए. पिछले सत्र में, मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि व्यवधान सत्ता पक्ष से शुरू हो रहा था, वे एक विषय चुनते थे ताकि हम उस पर प्रतिक्रिया दें, और फिर हंगामा होता था, और फिर सदन स्थगित हो जाता था, यह उनके लिए बिल्कुल सही है.

Advertisement
Jul 24, 2025 10:13 (IST)

उपराष्ट्रपति के चुनाव पर कांग्रेस सांसद ने क्या कहा

उपराष्ट्रपति के चुनाव पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "यह एक संवैधानिक पद है, अगर वे (केंद्र सरकार) इस पर विपक्ष के साथ चर्चा करते हैं, तो INDIA गठबंधन इस पर अपनी राय देगा..."

Jul 24, 2025 09:08 (IST)

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है, जिसमें बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की गई है.

Advertisement
Jul 24, 2025 07:47 (IST)

SIR के मुद्दे पर विपक्ष आज भी संसद

SIR के मुद्दे पर विपक्ष आज भी संसद में मकर द्वार और फिर सदन में प्रदर्शन करेगा. आज इंडिया गठबंधन के सांसदों के हाथों में जो तख्तियां होंगी उस पर लिखा होगा NDA : Name Deletion Alliance.

Jul 24, 2025 06:40 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमले पर संसद में अगले सप्ताह हो सकती है चर्चा

संसद में अगले सप्ताह पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16-16 घंटे की चर्चा होने की उम्मीद है

Featured Video Of The Day
Diarrhoea Se Darr Nahin: घर-घर जाकर बच्चों की जान बचाने का महा-अभियान