20 days ago
नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में पक्ष और विपक्ष में महाबहस चली. विपक्ष अपने तरकश से चुन-चुनकर सवालों के तीर सरकार पर चलाता रहा तो सरकार हर तीर को अपने जवाब से धाराशायी करती रही. इस दौरान एआईएमआईएम असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर कहा कि अकाउंटेबिलिटी किस पर है. वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेताओं में होड़ है कि कौन पाकिस्‍तान का सबसे सगा है. वहीं विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि कैसे उन्‍होंने पाकिस्‍तान को बेनकाब किया. उनके बयान के दौरान विपक्ष का हंगामा भी देखने को मिला. हालांकि इससे गृह मंत्री अमित शाह गुस्‍सा हो गए और उन्‍होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि क्‍या दूसरे देश की बात पर ज्‍यादा भरोसा है. विदेश मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों मे से पाकिस्तान के अलावा केवल तीन राष्ट्रों ने विरोध किया था. इससे पहले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तो विपक्ष के सवालों पर ही सवाल खड़े कर दिए. राजनाथ सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "नेता प्रतिपक्ष ने हमेशा पूछा कि हमारे कितने विमान पाकिस्तान ने मार गिराए, एक बार भी नहीं पूछा कि दुश्मन के हमने कितने विमान मार गिराए."

राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष को सवाल जरूर पूछना चाहिए, लेकिन सवाल उद्देश्यपूर्ण और राष्ट्रीय हित में होना चाहिए. उन्होंने कहा, "विपक्ष का सवाल यह होना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया? तो उसका उत्तर है-हां. ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? तो इसका भी उत्तर है- हां." उन्होंने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा, "जब हमारे लक्ष्य बड़े होते हैं, तो हमें छोटे मुद्दों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. छोटे मुद्दों पर फोकस करने से बड़े मुद्दों से ध्यान हट जाता है."

यहां पढ़िए पक्ष-विपक्ष के बयान

Parliament Live Updates:-

Jul 29, 2025 00:35 (IST)

कांग्रेस सांद ने कहा, अब ऑपरेशन सिंदूर क्यों रुक गया

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा, देश के 140 करोड़ पूछ रहे हैं कि जिन्होंने हमारे लोगों को मारा उन 5 लोगों को मारा गया है क्या? जब हमारी सेना आगे बढ़ रही थी तब ऑपरेशन सिंदूर को क्यों रोक दिया गया? कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि हम सरकार क ेसाथ हैं और सरकार को आगे बढ़ना चाहिए लेकिन हुआ क्या? कमेटी विदेश में गई थी लेकिन उसकी रिपोर्ट क्या है?

Jul 28, 2025 23:58 (IST)

सरहदी इलाकों में मॉक ड्रिल कैपेनिंग चलाएं: लद्दाख सांसद

लद्दाख से निर्दलीय सांसद मोहम्‍मद हनीफा ने कहा कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरहद पार से होने वाली गोलीबारी में शहीद होने वालों को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्‍होंने कहा कि हमें सरहदी इलाकों में मॉक ड्रिल और कम्‍युनिटी अवेयरनेस कैपेनिंग चलानी होगी. 

Jul 28, 2025 23:52 (IST)

अग्निवीर योजना को बंद किया जाए: हनुमान बेनीवाल

आरएलपी प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि घुसपैठ कैसे हुई और उसकी जांच में क्या हुआ. उन्‍होंने कहा कि देश जानना चाहता है. साथ ही कहा कि अग्निवीर योजना को समाप्‍त करें. साथ ही कहा कि सेना को हम सेल्‍यूट करते हैं. 

Jul 28, 2025 23:46 (IST)

पीएम मोदी ने की जयशंकर के भाषण की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की है. पीएम मोदी ने एक्‍स पर कहा, " डॉ. जयशंकर जी का भाषण उत्कृष्ट रहा. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खतरे से लड़ने में भारत का दृष्टिकोण दुनिया के सामने स्पष्ट रूप से आया है."

Jul 28, 2025 22:19 (IST)

पहलगाम हमले को लेकर अकाउंटेबिलिटी किसकी है: ओवैसी

पहलगाम हमले को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अकाउंटेबिलिटी किस पर है. साढ़े सात लाख हमारी फौज और सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स है, कहां से चार चूहों ने घुसकर कैसे हमारे नागरिकों को मारा. अकाउंटेबिलिटी किस पर फिक्‍स होगी. एलजी पर फिक्‍स होगी तो एलजी को बर्खास्‍त कीजिए, आईबी पर आती है तो एक्‍शन लीजिए, पुलिस पर आती है तो एक्‍शन लीजिए. लेकिन आप ये समझ रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम खामोश लोग भूल जाएंगे. अकाउंटेबिलिटी फिक्‍स करनी होगी.

Jul 28, 2025 21:44 (IST)

आप पाकिस्‍तान के साथ कैसे क्रिकेट मैच खेलेंगे: असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि क्‍या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आपने ट्रेड बंद कर दिया. पाकिस्‍तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयरस्‍पेस में नहीं आ सकता है. उनकी कश्‍ती हमारे पानी में नहीं आ सकती है. डायरेक्‍ट-इन डायरेक्‍ट ट्रेड खत्‍म हो चुका है. आपका जमीर जिंदा क्‍यों नहीं है. किस सूरत से आप पाकिस्‍तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे. हम जब पानी नहीं दे रहे हैं, यह कहकर के पानी और खून साथ नहीं बह सकता है, आप क्रिकेट मैच खेलेंगे. 

Advertisement
Jul 28, 2025 21:11 (IST)

कांग्रेस नेताओं में होड़ है कि कौन पाकिस्‍तान का सबसे सगा: अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करनी थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं में होड़ लगी थी कि कौन पाकिस्‍तान का सबसे सगा, सबसे प्रिय उभरकर सामने आए. एक पूर्व गृह मंत्री ने कल एक इंटरव्‍यू दिया जिसमें वो कहते हैं कि इसमें पाकिस्‍तान का हाथ नहीं दिखता है तो आप कैसे कहते हो कि पाकिस्‍तान से टेररिस्‍ट आए थे.

Jul 28, 2025 21:01 (IST)

जब राष्‍ट्र का प्रश्‍न हो तो हम एक हैं... अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, "जो प्रतिनिधिमंडल माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी ने दुनिया भर में भेजे, उन सात प्रतिनिधिमंडल में से एक में मुझे भी जाने का मौका मिला. सुप्रिया जी हमारा नेतृत्‍व कर रही थीं. मैं सदन में एक बात कहना चाहता हूं कि यह जो प्रतिनिधिमंडल थे, यह किसी दल या विचारधारा का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे. हम राष्‍ट्र का प्रतिनिधित्‍व कर रहे थे. हमारे मत अलग हो सकते हैं, मत-मतांतर हो सकता है. मत भिन्‍नता हो सकती है, मन का भेद हो सकता है, लेकिन जब राष्‍ट्र का प्रश्‍न हो तो हम एक हैं, हम एक मत हैं. हम भारत के पक्ष में हैं. हम सबके लिए राष्‍ट्र सर्वोपरी है, मैं कह सकता हूं कि सातों के सातों प्रतिनिधिमंडल में में किसी भी दल का कोई भी सांसद हो, उसने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देश की बात की. "

Advertisement
Jul 28, 2025 20:42 (IST)

जब रक्षा मंत्री सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बजा रहा था: विपक्ष पर बरसे अनुराग ठाकुर

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सदन में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "अब तक जितने भी विपक्षी सांसदों ने यहां बात की है, उनमें से एक भी सांसद ने खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकी हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया, कलमा पढ़ने को कहा गया, उनकी पैंट उतारी गई और फिर उन्हें मार दिया गया. मुझे बताइए कि विपक्षी सांसदों को ऐसा कहने में क्या दर्द था? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तब कोई तालियां नहीं बज रही थीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था."

Jul 28, 2025 20:39 (IST)

राहुल गांधी सबूत मांग रहे थे और कवर फायर भी दे रहे थे... कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुर

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक ओर भारत और भारत की सेना पाकिस्‍तान को कड़ा जवाब दे रही थी दूसरी ओर आप क्‍या कर रहे थे. राहुल गांधी सबूत मांग रहे थे और साथ ही साथ कवर फायर भी दे रहे थे.  

Advertisement
Jul 28, 2025 20:25 (IST)

सांसद शांभवी चौधरी का विपक्ष पर तीखा हमला

Jul 28, 2025 20:24 (IST)

हमारे पड़ोसी हमें आज लास्‍ट प्रायोरिटी मानते हैं: कांग्रेस सांसद

कांग्रेस की सांसद प्रणीति सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि विदेश नीति की हालात शर्मनाक है. हमारे पड़ोसी नेपाल, बांग्‍लादेश और श्रीलंका कभी भारत के सबसे करीब थे, आज हमारी पीठ पीछे चीन से हाथ मिला रहे हैं. एक वक्‍त था जब हमारे पास नेबरहुड फर्स्‍ट की नीति थी, लेकिन आज हमारे पड़ोसी हमें लास्‍ट प्रायोरिटी मानते थे. 

Advertisement
Jul 28, 2025 20:20 (IST)

कांग्रेस और इसका ईको सिस्‍टम देश के अंदर से भारत को खोखला करने का काम कर रहे: तेजस्‍वी सूर्या

तेजस्‍वी सूर्या ने कहा कि 3 साल पहले जनरल बिपिन रावत जी ने एक महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम में बताया था कि भारत को 2.5 फ्रंट युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. मैं देश को बताना चाहता हूं कि 0.5 फ्रंट वो कांग्रेस पार्टी और इसके ईको सिस्‍टम है, जो भारत के अंदर से भारत को खोखला करने का काम कर रहे हैं. 

Jul 28, 2025 19:29 (IST)

गृह मंत्री अमित शाह का विपक्ष पर हमला, कहा- सरकार के बड़े विभाग के मंत्री को बैठे-बैठे टोकना शोभा नहीं देता

Jul 28, 2025 18:59 (IST)

एस जयशंकर ने बताई पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कदमों की सूची

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कहा कि सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक 23 अप्रैल को हुई थी. उस बैठक में निर्णय लिया गया कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से तब तक स्थगित किा जाए, जब तक की पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद नहीं करता है; इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी को तुरंत बंद कर दिया जाएगा; एसएआरसी वीज़ा छूट योजना के तहत यात्रा कर रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अब ऐसा करने की अनुमति नहीं होगी; पाकिस्तानी उच्चायोग के रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया और उच्चायोग की कुल संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई"

Jul 28, 2025 18:56 (IST)

हमारी कूटनीति का केंद्र बिंदु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद था: जयशंकर

हमारी कूटनीति का केंद्र बिंदु संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद था. हमारे लिए चुनौती यह थी कि इस विशेष समय में पाकिस्तान सुरक्षा परिषद का सदस्य है और हम नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में हमारे दो लक्ष्य थे: पहला, सुरक्षा परिषद से जवाबदेही की आवश्यकता का समर्थन प्राप्त करना और दूसरा इस हमले को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाना. मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अगर आप 25 अप्रैल के सुरक्षा परिषद के बयान पर गौर करें तो सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने इस आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है और सबसे महत्वपूर्ण बात, परिषद ने इस निंदनीय आतंकवादी कृत्य के दोषियों, आयोजकों, वित्तपोषकों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. 

Jul 28, 2025 18:49 (IST)

पहलगाम हमले के बाद कड़ा संदेश देना जरूरी था: एस जयशंकर

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया पर जोर देते हुए कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक स्पष्ट, कड़ा और दृढ़ संदेश देना जरूरी था. हमारी सीमा रेड लाइन पार कर ली गई थीं और हमें यह स्पष्ट करना था कि इसके गंभीर परिणाम होंगे. परिणामस्वरूप, सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई और 1960 की सिंधु जल संधि को तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन देना बंद नहीं कर देता. 

Jul 28, 2025 18:45 (IST)

पाकिस्‍तान के अलावा सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 193 देश सदस्य हैं. पाकिस्तान के अलावा केवल 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया था. 

Jul 28, 2025 18:42 (IST)

हमने पाकिस्‍तान और आतंकियो को जोरदार और स्‍पष्‍ट मैसेज दिया: जयशंकर

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को लोकसभा में चर्चा हुई. इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि हम आतंकियों और पाकिस्‍तान को संदेश देना चाहते थे कि आतंकवाद को यह समर्थन अब जारी नहीं रह सकता है और 7 मई की रात को यह जोरदार और स्पष्ट रूप से दे दिया. 

Jul 28, 2025 18:38 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में बोल रहे हैं विदेश मंत्री एस जयशंकर

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोमवार को लोकसभा में चर्चा हुई. इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि कैसे उन्‍होंने पाकिस्‍तान को बेनकाब किया. 

Jul 28, 2025 18:21 (IST)

इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा ऑपरेशन सिंदूर: शाम्‍भवी

इतिहास में ऑपरेशन सिंदूर को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा. इसने भारत के लिए एक न्‍यू नॉर्मल के रूप में स्‍थापित किया है. उन्‍होंने कहा कि यह न्‍यू नॉर्मल की नींव सदियों पहले रामचरितमानस में लिख दी गई थी, जिसकी चौपाई है- विनय ने माने जलधि जड़, गए तीन दिन बीत, बोले राम सकोप तब भय बिन होई न प्रीत. इसका अर्थ है कि विनय और धैर्य जरूर ही महत्‍वपूर्ण गुण है, लेकिन जब धैर्य का बांध टूट जाता है तो भय के बिना उसका कोई उपचार नहीं बचता है. 

Jul 28, 2025 18:12 (IST)

पाकिस्‍तान की सरकार, आर्मी और आतंकियों में भेद नहीं किया जा सकता: हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पाकिस्‍तान की सरकार, पाकिस्‍तान की आर्मी और इन आतंकियों में कोई भेद नहीं किया जा सकता है. ये सब एक हैं. मगर आपने स्‍वयं टेलिफोन करके अलग-अलग दृष्टि से देखने का प्रयास किया है. उन्‍होंने कहा कि विदेश मंत्रालय की 11 साल की सच्‍चपाई तब सामने आई जब टकराव की स्थिति पैदा हुई. 

Jul 28, 2025 18:09 (IST)

... तो सीजफायर की क्‍या जरूरत थी: दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पाकिस्‍तान घुटनों पर था तो सीजफायर की क्‍या जरूरत थी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सीजफायर की क्‍या शर्ते थीं, यह देश को सामने रखना चाहिए. 

Jul 28, 2025 18:07 (IST)

फौज ने अपना पराक्रम दिखाया: दीपेंद्र हुड्डा

ऑपरेशन सिंदूर में हमारी फौज ने अपना पराक्रम दिखाया और अपना लोहा मनवाया. एक ऐसा समय आया 9 तारीख के बाद जब दुनिया यह मानने लगी कि हिंदस्‍तान की फौज का अपर हैंड है, हम एडवांटेज की पोजिशन में है, हम दुश्‍मन के गले के नजदीक हैं. लेकिन फिर 10 तारीख को अचानक से सीजफायर. देश की भावना थी कि पाकिस्‍तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए, निर्णायक जवाब दिया जाए.  

Jul 28, 2025 18:02 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में आज यह सांसद भी लेंगे भाग

डॉ एस जयशंकर

तेजस्वी सूर्या

संजय जयसवाल

अनुराग ठाकुर

कमलजीत सहरावत

प्रियंका वाड्रा

दीपेंद्र हुडा(बोलते हुए)

प्रणीति शिंदे

सप्तगिरि उल्का

बिजेंद्र ओला

हरीश बालयोगी - टीडीपी

छोटेलाल- एसपी

सयोनी घोष एआईटीसी

के फ्रांसिस जॉर्ज के.सी

ए राजा डीएमके

के कनिमोझी डीएमके

सुप्रिया सुले NCPSP

Jul 28, 2025 17:50 (IST)

अमित शाह कल दोपहर 12 बजे ऑपरेशन सिंदूर पर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल दोपहर 12 बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय अभी तक तय नहीं है. वहीं आज लोक सभा में रात बारह बजे तक चर्चा चल सकती है. सांसदों के लिए डिनर की व्यवस्था की जा रही है. 

Jul 28, 2025 17:22 (IST)

पाकिस्‍तान आतंकवाद का वैश्विक केंद्र: बैजयंत पांडा

भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आयोजित चर्चा में भाग लिया. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान का आतंकवाद को प्रायोजित करने का पुराना इतिहास है और यह आतंकवाद का वैश्विक केंद्र है.  उन्‍होंने कहा कि यह कहानी आजादी के बाद से ही चल रही है जब पाकिस्‍तान ने सीमा पार से आतंकी भेजे थे. इसे रोकने के लिए कई कदम उठाए गए. इनमें पानी पर समझौते, जीती हुई जमीन और हजारों युद्धबंदियों को वापस करने जैसे कदम उठाए गए. बस डिप्‍लोमेसी की गई. यहां तक की पीएम मोदी ने भी 2014 में कोशिश की. पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया और यहां तक की लाहौर भी गए बिना किसी घोषण और बिना हथियारों के साथ साहस और अच्‍छी भावना और साहस के साथ. हालांकि इसे भारतीय जमीन पर ज्‍यादा आतंकी हमलों और भारतीयों की ज्‍यादा जान लेकर चुकाया गया. उन्‍होंने कहा कि भारत ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया और पाकिस्‍तान ने हर बार आतंक का रास्‍ता अपनाया.

Jul 28, 2025 17:14 (IST)

पाकिस्‍तान को सबक सिखाने का यही वक्‍त था: सावंत

शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद गणपत सावंत ने कहा कि पाकिस्‍तान को सबक सिखाने का यही वक्‍त था, उन्‍होंने कहा कि पूरा पाक अधिकृत कश्‍मीर कब्‍जे में ले सकते थे. उन्‍होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो हम प्रधानमंत्री को सिर पर लेकर नाचते. आपने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर ले लिया होता तो हम आपकी सराहना करते. साथ ही उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करो. जो पाकिस्‍तान आपके साथ इस तरह का बर्ताव करते हैं.

Jul 28, 2025 17:02 (IST)

प्रधानमंत्री जी बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री जी ऐक्ट करते हैं: ललन सिंह

पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता दिखाई नहीं पड़ती है. आप बार बार कहते हैं कि प्रधानमंत्री बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री बोलते नहीं है, प्रधानमंत्रीजी को बोलना चाहिए... अरे प्रधानमंत्री जी बोलते नहीं है, प्रधानमंत्री जी ऐक्ट करते हैं. वह ऐक्ट करके अपनी ताकत दिखाते हैं. उन्होंने पूरी दुनिया को दिखाया है कि हम ऐक्ट करते हैं. ललन सिंह के यह बोलते ही सदन में मौजूद विदेश मंत्री जयशंकर जोश में मेज थपथपाने लगे.

Jul 28, 2025 16:43 (IST)

प्रवचन मत दो न यार... संसद में बोले ललन सिंह

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस के दौरान लोकसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद अपने-अपने विचार रख रहे हैं. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल उठाए. पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गौरव गोगोई पर निशाना साधा और कहा कि उन्‍होंने एक भी शब्‍द काम की बात नहीं की. ललन सिंह ने कहा कि उन्‍होंने एक भी शब्‍द इस देश की सेना पर, उनके पराक्रम पर और उनके अदम्‍य साहस पर नहीं कहा. हालांकि बाद में विपक्ष की ओर से विरोध होने पर ललन सिंह उखड़ गए. उन्‍होंने कहा कि प्रवचन मत दो न यार. 

Jul 28, 2025 16:24 (IST)

गौरव गोगोई ने सेना के पराक्रम पर एक शब्‍द नहीं कहा: ललन सिंह

पंचायती राज मंत्री ललन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गौरव गोगोई पर निशाना साधा और कहा कि उन्‍होंने एक भी शब्‍द काम की बात नहीं की. ललन सिंह ने कहा कि उन्‍होंने एक भी शब्‍द इस देश की सेना पर, उनके पराक्रम पर, उनके अदम्‍य साहस पर नहीं कहा. 

Jul 28, 2025 16:17 (IST)

मोदी जी ने 90 रन पर पारी घोषित कर दी... ऑपरेशन सिंदूर पर कल्याण बनर्जी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्‍याण बनर्जी ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान उन्‍होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद जल्‍द सीजफायर को लेकर सवाल उठाए और कहा कि मोदी जी ने 90 रन पर पारी घोषित कर दी. उन्‍होंने कहा, कभी सुना है... 90 रन हो गया कोई बोलेगा इनिंग्‍स डिक्‍लेयर. यह मोदीजी कर सकता है, कोई और नहीं."

Jul 28, 2025 16:13 (IST)

सहयोग बराबरी और आत्मसम्मान के आधार पर हो: सपा सांसद

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर ने कहा कि मुलायम यादव जी ने सदन में कहा था कि भारत को किसी के दवाब में नहीं, बल्कि अपने स्वाभिमान के बल पर चलना चाहिए. चाहे अमेरिका हो, चीन हो या पाकिस्तान हो, भारत को झुकना नहीं चाहिए. अमेरिका के साथ हमारे रिश्ते रणनीतिक हैं, लेकिन इसका ध्यान रखना चाहिए कि सहयोग की कोई बात या शर्त बराबरी और आत्मसम्मान के आधार पर हो. 

Jul 28, 2025 16:08 (IST)

जवान की सीमा और किसान का खेत सुरक्षित रहना चाहिए: रमाशंकर राजभर

समाजवादी पार्टी के रमाशंकर राजभर ने कहा कि हमारे घरेलू नीति और विदेशी नीति कैसी होनी चाहिए यह बताते हुए कहा कि जवान की सीमा सुरक्षित रहनी चाहिए, किसान का खेत सुरक्षित होना चाहिए और गरीब का पेट सुरक्षित रहना चाहिए. 

Jul 28, 2025 15:51 (IST)

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का सवाल- पीओके अब नहीं लेंगे तो कब लेंगे?

लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल किया. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ने यह नहीं बताया कि आतंकवादी पहलगाम में कैसे आए? कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा, "सदन में सच्चाई सामने आनी चाहिए. चाहे वह 'पहलगाम आतंकी हमले' की हो या 'ऑपरेशन सिंदूर' की या फिर 'विदेश नीति' की, सभी सच्चाई सामने आनी चाहिए. राजनाथ सिंह ने आज बहुत सारी जानकारी दी, लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने यह नहीं कहा कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी कैसे आए? कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों की हत्या कर दी? रक्षा मंत्री भले न बताएं, लेकिन हम विपक्ष में होने के नाते देशहित में सवाल पूछेंगे."

गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, "राजनाथ सिंह ने बताया कि हमारा मकसद युद्ध नहीं था, और मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों नहीं था? पीओके आज नहीं लेंगे तो कब लेंगे? हमें संदेश मिलता है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान हमारे पास हैं. सीडीएस को ऐसा क्यों कहना पड़ा कि हमारे लड़ाकू जहाज रेंज में नहीं जा सकते और दूर से आक्रमण करना पड़ा? क्या पास से नहीं कर सकते? हमें ये जानकारी दें. 

Jul 28, 2025 15:05 (IST)

पहलगाम में आतंकी कहां से आकर कत्ल-ए-आम कर गए...लोकसभा में कांग्रेंस नेता गौरव गोगोई

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हमें बहुत कुछ बताया लेकिन ये नहीं बताया कि कैसे पहलगाम में आतंकी घुस आए. हमारा कर्तव्य है कि हम सवाल पूछेंगे देशहित में, देश ये जानना चाहता है कि उन दहशतगर्दों का मकसद क्या था. उनका मकसद जम्मू-कश्मीर को तबाह करना, लोगों की जान लेना.

Jul 28, 2025 15:01 (IST)

भारत आतंक को जड़ से उखाड़ता है...लोकसभा में राजनाथ सिंह

अब भारत सहता नहीं बल्कि जवाब देता है, भारत अब आतंकवाद की जड़ तक जाता है और उसे उखाड़ फेंकता है. हमें देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाना है उसे उठाएंगे. हमें याद रखना होगा कि हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है.

Jul 28, 2025 14:58 (IST)

आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई केवल सीमा पर नहीं है बल्कि वैचारिक मोर्चों पर भी लड़ी जा रही है. इसी उद्देशय से प्रधानमंत्री ने कई प्रतिनिधिमंडलों का गठन किया था जिसमें हमारे अधिकांश पार्टी के सांसद शामिल थे. सचमुच इस समूह ने वैश्विक मंचों पर जाकर भारत की बात बहुत प्रभावी तरीके से रखी और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को उन्होंने मजबूत किया. मैं उन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति शीश झुकाकर आभार व्यक्त करना चाहता हूं."

Jul 28, 2025 14:55 (IST)

हमारे सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे...ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में राजनाथ सिंह

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर हमारे सामर्थ्य का प्रतीक था जिसमें हमने दिखाया कि अगर कोई हमारे नागरिकों को मारेगा तो भारत चुप नहीं बैठेगा. हमारा राजनैतिक तंत्र और नेतृत्व बिना किसी दबाव के काम करेगा. हमारी मिसाइलें भौतिक सीमाओं को पार करेंगी, वीर सैनिक दुश्मन की कमर तोड़ देंगे, हम आतंकवाद के हर रूप और स्वरूप को समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं."

Jul 28, 2025 14:53 (IST)

भारत नहीं सहेगा परमाणु धमकी...लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने न केवल सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया. हमने एक नई लक्ष्मण रेखा खींच दी है और किसी आतंकवादी हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत किसी परमाणु हमले की धमकी के सामने नहीं झुकेगा. जो हमने किया, वो बहुत पहले ही हो जाना था.

Jul 28, 2025 14:46 (IST)

बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते...ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं. लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए एक अलग रास्ता अपनाया है. नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है - बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते..."

Jul 28, 2025 14:42 (IST)

अशांति फैलाने वालों के हाथ उखाड़ना भी जानते हैं...रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

पाकिस्तान जो हमारे आसपास भी नहीं है उससे कैसा मुकाबला. जो दूसरे के अहसान पर जी रहा हो, उससे क्या लड़ाई. हम अगर शांति के लिए हाथ बढ़ाना जानते हैं तो अशांति फैलाने वालों के हाथ उखाड़ना भी जानते हैं.

Jul 28, 2025 14:39 (IST)

आतंकवाद को किसी हाल नहीं बख्शेंगे...लोकसभा में राजनाथ सिंह

जिस देश ने आतंक को अपनी विदेश नीति का जरिया बना लिया है, ये ऐसा देश है जो वैश्विक आतंकवाद की नर्सरी बना लिया है. पाकिस्तान की सेना और आईएसआई आतंकवाद को प्रॉक्सी की तरफ इस्तेमाल करती है और भारत को अस्थिर करना चाहती है. जो भारत को हजारों जख्म देने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें हमारी सरकार किसी हाल नहीं बख्शेगी.

Jul 28, 2025 14:35 (IST)

हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की हैं न कि युद्ध की...लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ये सामर्थ्य का उद्घोष था, हम शांति चाहते हैं लेकिन कोई हमारी संभप्रभुता को चुनौती देगा तो उसका जवाब भी वैसा ही दिया जाएगा. हम शांति की राह पर चलने वाले हैं, हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की हैं न कि युद्ध की.

Jul 28, 2025 14:32 (IST)

हमने कभी नहीं पूछा युद्ध में कौन सी मशीन, तोप, विमान का नुकसान हुआ...लोकसभा में रक्षा मंत्री

  • 1962 में चीन के साथ युद्ध में दुखद परिणाम आया, तब हमने पूछा कि हमारे देश की धरती पर दुश्मन का कब्जा कैसा हुआ.
  • हमारी देश की जनता अपमानित क्यों हुई. हमने ये नहीं पूछा कि हमारी मशीनें और तोपों का क्या नुकसान हुआ.
  • 1972 में जब हमने पाकिस्तान को सबक सिखाया, तब  भी हमने प्रशंसा की. हमारे उस समय के नेता अटल जी ने भी नेतृत्व की प्रशंसा की.
  • उस समय हमारा क्यों नुकसान हुआ, हमने ये नहीं पूछा. किसी भी परीक्षा में परिणाम में तय करता है कि उसने क्या किया.
  • रिजल्ट मैटर करता है और रिजल्ट ये है कि हमारी सेनाओं ने जो लक्ष्य सेट किया था वो हमने हासिल किया. यही मायने रखता है

Jul 28, 2025 14:27 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष से क्या बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे कितने विमान गिराए, जबकि पूछना ये चाहिए था कि हमने दुश्मन के कितने विमान गिराए. अगर आपको सवाल पूछना है कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा तो उसका जवाब हां.

  • जिन्होंने हमारी बेटियों और बहुओं का सिंदूर मिटाया, उन्हें हमने मिटाया
  • सवाल ये पूछिए कि क्या हमारे सैनिकों को कोई क्षति हुई तो नहीं
  • लक्ष्य जब बड़े हो तो छोटे मुद्दों पर ध्यान नहीं देना चाहिए

Jul 28, 2025 14:25 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर किसी दबाव में रोकने की बात बेबुनियाद...लोकसभा में राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "...भारत ने कार्रवाई इसलिए रोकी क्योंकि संघर्ष के पहले और उसके दौरान जो भी राजनीतिक और सैन्य लक्ष्य तय किए गए थे उसे हम पूरी तरह से हासिल कर चुके थे. इसलिए यह कहना कि ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया था यह बेबुनियाद और सरासर गलत है."

Jul 28, 2025 14:22 (IST)

जब उन्होंने हार मान ली तब सीजफायर हुआ...लोकसभा में राजनाथ सिंह

सीमा पार करना या वहां की जमीन पर कब्जा करना हमारा मकसद नहीं था. बल्कि आतंकवाद के खिलाफ था. ये उन लोगों के लिए था, जिन्होंने अपने प्रियों को खोया. हमने सिर्फ उन्हें टारगेट किया जिन्होंने आतंकवादी हमले को अंजाम दिया. सेना को पूरी आजादी दी गई, इसका उद्देश्य युद्ध छेड़ना किसी हाल नहीं था. जब भारत ने 10 मई को पाकिस्तान की हवाई पट्टियां तबाह कर डाली तो उन्होंने हार मान ली. उन्होंने कहा कि बहुत हो गया अब रुक जाइए, इस पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया.

Jul 28, 2025 14:18 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोल रहे रक्षा मंत्री

  1. जब हमारी सेना ने आकाश से हमले किए तब जमीन पर हमारी सेना मोर्चा संभाले हुई थी.
  2. भारतीय नौसैनिकों ने दुश्मन को ये संकेत दिया कि हमें आपको हिट करने को तैयार है.
  3. भारत आतंकवाद के साथ जीरो टॉलरेंस रखता है, आतकंवाद किसी हाल बर्दाश्त नहीं
  4. ऑपरेशन सिंदूर किसी के दबाव में रोका गया, ये बात बिल्कुल गलत है और सरासर गलत है

Jul 28, 2025 14:16 (IST)

पाकिस्तान हमें छू तक नहीं पाया... ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के भीतर पूरा कर लिया गया." हमें पाकिस्तान छू तक नहीं पाया. हमने एयर डिफेंस सिस्टम ने कमाल का काम किया.

Jul 28, 2025 14:14 (IST)

एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया...ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री

दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा, "...6 और 7 मई 2025 को भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया. यह केवल सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह भारत की संप्रभुता, उसकी अस्मिता, देश के नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी और आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति का एक प्रभावी और निर्णायक प्रदर्शन था."

Jul 28, 2025 14:11 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोल रहे हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा, "मैं देश के उन वीर सपूतों, बहादुर सैनिकों को नमन करता हूं जो राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटे... मैं उन सैनिकों की स्मृति को भी नमन करता हूं जिन्होंने भारत की एकता, अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, मैं पूरे देश की तरफ से सभी जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं."

Jul 28, 2025 14:07 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे हैं राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 6, 7 मई को एक ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई को अजाम दिया, ये सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा कड़ा एक्शन था.

Jul 28, 2025 13:07 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश से क्या कहा

आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी थी, जिसके लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सदन में मौजूद थे. लेकिन बार-बार स्थगन के बाद जब तीसरी बार कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी बिहार वोटर लिस्ट एसआईआर पर अड़ रहे, इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने अखिलेश यादव को कहा कि आप सदन के नेताओं को समझाकर भेजा करो. सदन चलेगा तो ऑपरेशन सिंदूर पर चलेगा. जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Jul 28, 2025 12:55 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस से पहले ही बैकफुट पर विपक्ष?

ऑपरेशन सिंदूर पर 12 बजे लोकसभा में चर्चा शुरू होनी थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सदन में मौजूद थे. चर्चा की शुरुआत उन्हें ही करनी थी. गृह मंत्री अमित शाह भी लोकसभा में थे. लेकिन जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसद SIR पर चर्चा की मांग पर अड़ गए. विपक्षी सांसद वेल के पास तक आकर विरोध करने लगे. विपक्षी सांसदों के हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी नाराज नजर आए. 

Jul 28, 2025 12:11 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोई भी मुद्दा बेल में उठाने से चर्चा नहीं होगी. ओम बिरला ने विपक्षियों को शांत करने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. नतीजतन सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी गई है.

Jul 28, 2025 12:04 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे फिर से शुरू हो चुकी है. जहां फिर से बिहार वोटर लिस्ट एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है.

Jul 28, 2025 11:44 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से कौन-कौन बोलेगा

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, गौरव गोगोई , प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे, शफी परमबिल, मणिकम टैगोर, राजा बराड़ बोलेंगे. वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के लिए पार्टी ने शशि थरूर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से मना कर दिया.

Jul 28, 2025 11:34 (IST)

Lok Sabha Debate On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले क्या बोले किरेन रिजिजू

Jul 28, 2025 11:27 (IST)

खुद की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए...किरेन रिजिजू के कांग्रेस पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के कांग्रेस पर दिए बयान पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "अब रिजिजू हमें सिखाएंगे कि देशहित में हमें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं? पहले उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं और खुद की जुबान पर लगाम लगानी चाहिए..."

Jul 28, 2025 11:21 (IST)

सदन में हंगामा होने पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से स्पीकर ओम बिरला ने क्या कहा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का हंगामा होने लगा. आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का दिन है. लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन की शांत कराने की कोशिश करते हुए स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हंगामा करने वालों को समझाइए कि इन्हें सदन में पर्चें फेंकने और तख्तियां लाने के लिए नहीं भेजा गया है.

Jul 28, 2025 11:04 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा, 2 बजे तक सदन स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर लिस्ट SIR पर विपक्ष का हंगामा होने लगा. जिसके बाद सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया. फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. जहां सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर सवालों के जवाब देगी. वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए अहम बैठक कर पहुंचा है.

Jul 28, 2025 11:02 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर पी चिदंबरम के बयान पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने घेरा

ऑपरेशन सिंदूर पर पी चिदंबरम के बयान पर BJP सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "जब भी पाकिस्तान और आतंकवाद की बात होती है, तो पाकिस्तान भी अपनी उतनी वकालत नहीं करता जितना राहुल गांधी वाली कांग्रेस करती है, ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का पक्ष लेना पड़ रहा है? एक पूर्व गृह मंत्री का ऐसा बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है..."

Jul 28, 2025 10:55 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में शामिल होने पीएम मोदी संसद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच चुके हैं, जहां वो ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा में भाग लेंगे. ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी.

Jul 28, 2025 10:52 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष की बड़ी बैठक में मौजदू खरगे और राहुल गांधी

संसद भवन में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक हो रही है, जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे समेत इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद है, जो कि ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहे हैं. 

Jul 28, 2025 10:49 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले विपक्ष की बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी

संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है, उससे पहले विपक्ष की बैठक हो रही है, जिसमें इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े सांसद मौजूद है जो कि सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद है.

Jul 28, 2025 10:37 (IST)

इस देश में क्या हो रहा है? सीपीआई-एम सांसद जॉन ब्रिटॉस

सीपीआई-एम सांसद जॉन ब्रिटॉस ने कहा कि भारत का संविधान हमारी ओर देख रहा है. दो कैथोलिक ननों को चार अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ़्तार किया गया, वे काम के लिए आगरा जा रही थीं. उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाया गया. उन्हें रिमांड पर लिया गया. इस देश में क्या हो रहा है? सरकार को जल्द से जल्द हस्तक्षेप करना चाहिए..."

Jul 28, 2025 10:32 (IST)

हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि...लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले जेएमएम सांसद महुआ माझी

आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जेएमएम सांसद महुआ माझी ने कहा, "हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि हम इस पर चर्चा की मांग कर रहे थे. हम प्रधानमंत्री से भी सदन में इस पर बात करने का अनुरोध करते हैं..."

Jul 28, 2025 10:29 (IST)

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से पहले क्या बोले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई मामूली एक्शन नहीं है, ये बदलते भारत का प्रतीक है. जब ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा सदन में शुरू हो रही है तो मेरी विपक्षी दलों से दरख्वास्त है कि कोई भी ऐसी भाषा ना बोलें जिससे भारत की छवि या सेना के मनोबल पर आंच आए. कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ऐसा कुछ ना बोले जिससे पाकिस्तान और भारत विरोधी ताकतों को बल मिलता है. कांग्रेस पहले बहुत बार पाकिस्तान की भाषा बोल चुकी है. सदन में पाकिस्तान से तालमेल की भाषा बिल्कुल ना बोले."

Jul 28, 2025 10:24 (IST)

डिंपल यादव पर मौलाना की विवादित टिप्पणी पर एनडीए का संसद में प्रदर्शन

अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा एक टेलीविजन बहस के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में एनडीए नेता अखिलेश की चुप्पी को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

Jul 28, 2025 10:19 (IST)

'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा में महत्वपूर्ण बहस

  • आज 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर लोकसभा में महत्वपूर्ण बहस होने वाली है.
  • लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत करेंगे.
  • यह 16 घंटे की महत्वपूर्ण बहस होगी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे.
  • वे पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के व्यापक प्रभावों पर सरकार का पक्ष रखेंगे.

Jul 28, 2025 10:15 (IST)

पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा...ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है, जिससे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा.

Jul 28, 2025 10:11 (IST)

अखिलेश यादव ने सेना के पराक्रम को सराहा

अखिलेश यादव ने संसद सत्र शुरू होने के पहले ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है. अखिलेश ने कहा, सिंदूर ऑपरेशन में फौज के साहस, बहादुरी और पराक्रम के लिए उनको बधाई देते हैं, अगर उन्हें मौका मिलता तो हो सकता है वह pok भी ले लेते। सवाल तो यह है कि आखिरकार आतंकवादी घटना बार-बार क्यों हो रही है बीजेपी सरकार में.

Jul 28, 2025 09:56 (IST)

अगर सरकार पहलगाम पर चर्चा करने के लिए इतनी ईमानदार है तो हम चर्चा में भाग लेंगे... कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर

दिल्ली: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, "10 बजे हमारी INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है, INDIA गठबंधन के नेता चर्चा की दिशा तय करेंगे और 10:30 बजे हम SIR के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. अगर सरकार पहलगाम पर चर्चा करने के लिए इतनी ईमानदार है तो हम चर्चा में भाग लेंगे, लेकिन हम SIR पर भी चर्चा चाहते हैं."

Jul 28, 2025 09:14 (IST)

गुमराह करने वालों को जवाब मिलेगा...भाजपा नेता दिलीप घोष

 खड़गपुर, पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता दिलीप घोष ने संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर कहा, "बहुत अच्छा है, हमारी सेना के पराक्रम की कहानी, हमारी सेना, हमारी तकनीक कहां तक पहुंच गई है, हमने पाकिस्तान को कैसे तबाह किया, ये सारे मुद्दे सामने आने चाहिए. विपक्षी नेता जिन्होंने बार-बार देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की... उन्हें जवाब मिलेगा. देश की जनता को सेना के बलिदान की सारी जानकारी होगी."

Jul 28, 2025 09:01 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर 12 बजे बोलेंगे रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर पर  लोकसभा में 12 बजे बोलेंगे. इस विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है और ऐसे में यह चर्चा तीन दिन तक चल सकती है. लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष चर्चा’ सूचीबद्ध की है.

Jul 28, 2025 08:40 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली चर्चा पर क्या बोलीं बसपा सुप्रीमो और पूर्व यूपी सीएम मायावती

बसपा सुप्रीमो और पूर्व यूपी सीएम मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ’ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये. आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा माँ को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े, इस पर सरकार एवं विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है.

Jul 28, 2025 07:30 (IST)

राज्यसभा में कल होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा

सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा मंगलवार को राज्यसभा में शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह और एस जयशंकर उन मंत्रियों में शामिल होंगे जो राज्यसभा में इस चर्चा में भाग लेंगे. टीडीपी के लवू श्री कृष्ण देवरायलु और जीएम हरीश बालयोगी के लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी को 30 मिनट का समय दिया गया है.

Jul 28, 2025 07:27 (IST)

रक्षा मंत्री कर सकते हैं ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी लोकसभा में इस चर्चा में भाग ले सकते हैं. पीएम मोदी भी लोकसभा में इस चर्चा में भाग ले सकते हैं. 

Jul 28, 2025 07:23 (IST)

विपक्ष की कायरता और उनका डर...लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने से पहले बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा, "देश की सामरिक मजबूती, आर्थिक और राजनीतिक स्थिरता के मामले में निरंतर प्रगति के लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्ष की कायरता और उनकी भयभीत हरकतें स्पष्ट दिख रही हैं. हमारे नेता लगातार चर्चा के लिए बयान दे रहे हैं, लेकिन विपक्ष चर्चा से बच रहा है... भारत अपनी पूरी सामरिक शक्ति के साथ दुनिया के सामने खड़ा है... विपक्ष हमसे जो भी जानना चाहता है, हम सदन और सबके सामने उसे बताने की कोशिश कर रहे हैं... विपक्ष को जवाब सुनने के साथ-साथ सवाल पूछने के लिए भी तैयार रहना चाहिए..."

Jul 28, 2025 07:20 (IST)

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर आज घमासान

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी, इस दौरान सरकार और विपक्ष में घमासान होने की उम्मीद है. शुरुआती हफ़्ते में कई बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद, लोकसभा ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. जहां विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछेगा. 

Featured Video Of The Day
ई-सिगरेट सेहत के लिए कितनी खतरनाक? डॉक्टर ने बताए नुकसान