7 months ago
नई दिल्‍ली:

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) योजना के तहत न तो पैसे की कमी है न कार्ययोजना की, बल्कि नियमानुसार काम न मिलने की स्थिति में राज्य सरकारों को संबंधित अधिकारियों से ‘पूछना' चाहिए. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी भत्ता से संबंधित एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में घिरी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद की आचार समिति की रिपोर्ट आज संसद में पेश की जा सकती है. राज्यसभा में मौजूदा आर्थिक स्थिति पर मंगलवार को चर्चा होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर अल्पावधि चर्चा का नोटिस दिया था जिसे राज्यसभा ने स्वीकार कर लिया है.‘समान विकास को बढ़ावा देने के लिए अर्थव्यवस्था को मजबूत करना', विषय पर आज दोपहर दो बजे चर्चा हो सकती है. 

इससे पहले संसद ने सोमवार को ‘अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023' को मंजूरी प्रदान कर दी. इस विधेयक का मकसद अदालत परिसरों में दलालों की भूमिका को खत्म करना है. लोकसभा ने विधेयक पर विस्तृत चर्चा और विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जवाब के बाद ध्वनिमत से स्वीकृति दी. राज्यसभा में यह विधेयक पिछले मानसून सत्र में पारित किया गया था. संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और यह 22 दिसंबर को समाप्त होगा.

LIVE Updates...

Dec 05, 2023 12:29 (IST)
मनरेगा के तहत नियमानुसार काम न होने पर संबंधित अधिकारियों को तलब करे राज्य
सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) योजना के तहत न तो पैसे की कमी है न कार्ययोजना की, बल्कि नियमानुसार काम न मिलने की स्थिति में राज्य सरकारों को संबंधित अधिकारियों से 'पूछना' चाहिए. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बेरोजगारी भत्ता से संबंधित एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही.
Dec 05, 2023 11:50 (IST)
जेपी नड्डा से भूपेन्द्र यादव की मुलाक़ात
संसद भवन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की मुलाक़ात हुई. प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी बैठक में पहुंचे. भाजपा ने अभी तक मध्‍य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठबंधन को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
Dec 05, 2023 11:44 (IST)
"मुझे नहीं पता वे इसे पेश करेंगे या नहीं...?" एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर महुआ मोइत्रा
Dec 05, 2023 11:39 (IST)
हम कोई किसी पर आरोप नहीं लग रहे- इंडिया गठबंधन पर सौगत रे
टीएमसी के सांसद सौगत रे ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि देखिए हमारे नेता का पहले से कुछ कार्यक्रम है. इसलिए वह 6 तारीख के प्रोग्राम में नहीं आ सकती है. अब देखते हैं कि हमारी पार्टी से कोई प्रतिनिधि आता है, न ही आज की तारीख में फाइनल हो जाएगा. हम कोई किसी पर आरोप नहीं लग रहे हैं. लीडर व्यस्त हैं, इसलिए नहीं आ पा रही है.
Dec 05, 2023 11:33 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे संसद भवन
Dec 05, 2023 11:29 (IST)
आप सांसदों ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement
Dec 05, 2023 11:26 (IST)
बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने विक्ट्री साइन दिखाया
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया.
Dec 05, 2023 11:07 (IST)
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं
Advertisement
Dec 05, 2023 11:06 (IST)
INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक
दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई. 
Dec 05, 2023 10:19 (IST)
जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट आज हो सकता है टेबल
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन एक्ट 2004 और जम्मू-कश्मीर रीऑर्गेनाइजेशन एक्ट 2019 को आज लोकसभा में पेश कर सकते हैं. बता दें कि रिजर्वेशन एक्ट से राज्य सरकार की नौकरियों, कॉलेज एडमिशन में आरक्षण व्यवस्था लागू हो सकेगी. 
Advertisement
Dec 05, 2023 10:15 (IST)
Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र
राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी, बीरेंद्र प्रसाद वैश्य, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुशील कुमार मोदी, आदित्य प्रसाद और शंभू शरण पटेल द्वारा उच्च सदन में "देश में आर्थिक स्थिति" पर चर्चा शुरू करने की उम्मीद है.

Dec 05, 2023 10:11 (IST)
महुआ मोइत्रा पर रिपोर्ट आज हो सकती है पेश
लोकसभा की आचार समिति की वह रिपोर्ट सोमवार को सदन की कार्यसूची के अनुसार पेश की जानी थी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को 'पैसे लेकर सवाल पूछने' के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. लेकिन इसे सदन में प्रस्तुत नहीं किया गया जिस पर विपक्ष के कुछ सांसदों ने हैरानी जताई. यह रिपोर्ट आज सदन के पटल पर रखी जा सकती है.
Featured Video Of The Day
Jagannath Rath Yatra 2024: यात्रा का दूसरा दिन आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम