4 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Session Update: बजट सत्र के दूसरे चरण का दूसरा हफ्ता आज से शुरू गया. आज राज्यसभा में नस्लवाद और प्रदूषण के मामले पर चर्चा हुई. नस्लवाल पर चर्चा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाजपा के सदस्य अश्विनी वैष्णव द्वारा शून्यकाल में भारतीय मूल की रश्मि सामंत का मुद्दा उठाए कहा कि जरूरत के मुताबिक भारत, ब्रिटेन के समक्ष वहां हुई नस्लवाद की कथित घटनाओं का मुद्दा उठाएगा. उन्होंने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है और नस्लवाद को लेकर अपनी आंखें फेर नहीं सकते हैं. रश्मि सामंत को कथित नस्लवाद और ‘साइबर-बुलिंग' की वजह से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष पद से अपने निर्वाचन के पांच दिन के भीतर ही इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ वायु प्रदूषण और उसके नुकसानों को लेकर भी चर्चा हुई. बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे ने वायु प्रदूषण के चलते ताजमहल को होने वाले नुकसान का मुद्दा भी उठाया. 

Here is Parliament Session Update in Hindi: 

Mar 15, 2021 20:54 (IST)
व्यावसायिक कोयला खनन नीति पर केंद्र कर रहा झारखंड सरकार को समझाने की कोशिश
केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि घरेलू उत्पादन और आयात पर निर्भरता कम करने के मकसद से तैयार की गई व्यावसायिक कोयला खनन नीति के फायदों के बारे में वह झारखंड सरकार को समझाने की कोशिश कर रही है. केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि देश में कोयले के सबसे बड़े भंडार होने के बावजूद उसे ऊर्जा उत्पादन के लिए तापीय कोयले के आयात पर निर्भर रहना पड़ता है जो किसी अभिशाप से कम नहीं है.
Mar 15, 2021 17:20 (IST)
लोकसभा में नौचालन के लिये सामुद्रिक सहायता विधेयक पेश
लोकसभा में सोमवार को नौचालन के लिये सामुद्रिक सहायता विधेयक 2021 पेश किया गया जिसके माध्यम से समुद्री नौवहन के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी संबंधी बदलाव को ध्यान में रखते हुए पोत यातायात सेवाओं के लिये नया ढांचा तैयार करने एवं उनका प्रबंधन सुगम बनाने का प्रस्ताव किया गया है. लोकसभा में पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने विधेयक को पेश किया.
Mar 15, 2021 17:19 (IST)
पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी कीमतों के मुद्दे पर सांसदों ने सरकार को घेरा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लोकसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस, जदयू सहित कई दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती हुई कीमतों पर सरकार से इस बारे में स्पष्टीकरण की मांग की कि कीमतों को कम करने की दिशा में क्या कदम उठाये गए हैं और क्या सरकार का विचार पेट्रोलियम उत्पादों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने का है.
Mar 15, 2021 15:55 (IST)
राज्यसभा ने राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान विधेयक, 2019 को मंजूरी दी.
Mar 15, 2021 15:11 (IST)
NCP ने राज्यसभा में की वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग

राज्यसभा में सोमवार को राकांपा सदस्य वंदना चव्हाण ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग की. चव्हाण ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुयी है. उन्होंने इसे गंभीर मामला करार देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हमारा देश आगे रहा है और इसके लिए कई कानून भी बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति ने भी अपनी सिफारिशों में वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की अनुशंसा की थी. 
Mar 15, 2021 15:10 (IST)
अवधी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की राज्यसभा में की गई मांग

राज्यसभा में सोमवार को भाजपा के एक सदस्य ने अवधी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग की और कहा कि यह भाषा भगवान राम की जन्मस्थली से भी जुड़ी रही है, भाजपा सदस्य अशोक वाजपेयी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि अवधी समृद्ध साहित्य वाली भाषा है और गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरित मानस सहित कई ग्रंथ अवधी में ही रचित हैं जो जन-जन में लोकप्रिय हैं. 
Advertisement
Mar 15, 2021 13:49 (IST)
 राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित


Mar 15, 2021 12:42 (IST)
सांसद रेवती रमण सिंह ने केदारनाथ और चमोली हादसा का जिक्र करते हुए कहा: 

पहले केदारनाथ और उसके उसके बाद तपोवन में जो आपदा हुई उसमें ग्लेशियर फटा था टेंपरेचर गर्म होने की वजह से प्रकृति ने हमें एक चेतावनी दी है. 
Advertisement
Mar 15, 2021 12:41 (IST)
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा: 

जलवायु परिवर्तन का ग्लेशियर पर पड़ रहे असर पर 6 संस्थाएं रिसर्च कर रही हैं. Retreat of ग्लेशियर्स एक नेचुरल फिनोमिना भी है और यह क्लाइमेट चेंज से एग्रोवेट भी हो रहा है.  मैं यह कहना चाहता हूं कि Upper Ganga Region में पहले से जो  सैंक्शंड प्रोजेक्ट्स हैं उनके सिवा किसी नए प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं दी गई है. 

Mar 15, 2021 11:58 (IST)
प्रदूषण से ताजमहल को हो रहे नुकसान का मुद्दा राज्यसभा में उठा

राज्यसभा में बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे ने प्रदूषण के चलते खासतौर से वायु प्रदूषण से हो रहे ताजमहल को नुकसान का मुद्दा उठाया.  उन्होंने कहा कि प्रदूषण की वजह से ताजमहल की सुंदरता घट रही है यमुना का पानी गंदे नाले की तरह बह रहा इस ओर सदन का ध्यान दिलाना चाहता हूं. ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में इसकी महत्ता को बरकरार रखने की जरूरत है.
Advertisement
Mar 15, 2021 11:57 (IST)
राज्यसभा में आईपीयू के अध्यक्ष मौजूद

अंतरराष्ट्रीय संसदीय संस्था आईपीयू के अध्यक्ष दुआर्ते पाचेको आज राज्यसभा की कार्यवाही देख रहे हैं.
Mar 15, 2021 11:53 (IST)
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी नस्लीय टिप्पणी  विवाद पर एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा: 

हम मामले पर करीब से नजर बनाए हुए हैं, जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
Advertisement
Mar 15, 2021 11:33 (IST)
शुरू हुई संसद की कार्यवाही 

राज्यसभा की कार्यवाही तय समय के अनुसार 11 बजे शुरू हुई 
Mar 15, 2021 10:41 (IST)
थोड़ी देर में शुरू होगी संसद की कार्यवाही 

दोनों सदनों की कार्रवाई तय समय सुबह 11 बजे से शुरू होगी.  
Featured Video Of The Day
Dharavi Project से बदलेगी 2 लाख लोगों की जिंदगी, Rahul Gandhi फैला रहे गलत जानकारी: CM Eknath Shinde