4 hours ago
नई दिल्‍ली:

संसद के निचले सदन लोकसभा में 'जी राम जी' बिल पर चर्चा हो रही है. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष को कविता वाले अंदाज में जवाब दिया. उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता पढ़ी. इसके बाद संसद में आज दिल्‍ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा होगी. इस चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी करेंगी. प्रदूषण पर चर्चा करने की मांग पिछले दिनों  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी. बताया जा रहा है कि 'जी राम जी बिल' के पारित होने के बाद प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा होगी. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के कारण पैदा हुई ‘स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति' पर बीजेपी की कथित चुप्पी को लेकर पिछले दिनों सवाल खड़े किए और कहा था कि इस विषय पर संसद के शीतकालीन सत्र में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक ठोस कार्य योजना की मांग भी की और सवाल किया कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर कोई तत्परता या जवाबदेही क्यों नहीं दिखा रही है?

Parliament Session Highlights:...

Dec 18, 2025 23:53 (IST)

मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यदि यह कानून वापस नहीं लिया गया, तो लोग आपको सड़कों पर घूमने नहीं देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीबों के अधिकार छीनकर उन्हें फिर से गुलामी की ओर धकेल रही है. खरगे ने यूपीए सरकार के 'मनरेगा' कानून की याद दिलाते हुए कहा कि इसकी पूरी दुनिया में तारीफ हुई है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'आप लाड़ली बहना योजना लाए, लोग आपको प्रेम से मामा बुलाते हैं और आपने एक पीड़ित आदिवासी को घर बुलाकर करुणा दिखाई, फिर वही नेता मनरेगा को कैसे बर्बाद कर सकते हैं? निश्चित ही आपकी कोई मजबूरी है. उन्होंने चेतावनी दी कि जिस तरह सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े, उसी तरह लोग सड़क पर आएंगे और संघर्ष करेंगे, लेकिन इस कानून का समर्थन नहीं करेंगे.

Dec 18, 2025 13:14 (IST)

जी राम जी बिल पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्‍थगित

लोकसभा में जैसे ही मनरेगा स्‍कीम का नाम बदने वाला बिल पास हुआ, वैसे ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. इससे पहले कुछ सांसद वेल तक आ गए और बिल की कॉपी को फाड़कर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सिंह के ऊपर फेंक दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को पूरे दिन तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है. 

Dec 18, 2025 13:12 (IST)

लोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल

मनरेगा स्‍कीम का नाम बदलने वाले बिल लोकसभा में पास हो गया है. इस बिल का नाम वीबी- जी राम जी रखा जाना है. बिल पर लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद इसे पास कर लिया गया है.

Dec 18, 2025 12:58 (IST)

लोकसभा में विपक्ष ने जी राम जी बिल फाड़ कर उछाला

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह सिंह जी राम जी बिल पर उठे सवाल पर जवाब दे रहे थे, इस दौरान विपक्ष इस बिल की काफी को फाड़ कर उछाल दिया. विपक्षी वेल में आ गए और हंगामा किया.

Dec 18, 2025 12:40 (IST)

शिवराज सिंह चौहान ने संसद में पढ़ी अटल जी की कविता

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह ने लोकसभा में मनरेगा स्‍कीम का नाम 'जी राम जी' रखने पर हुई बहस के दौरान कहा कि हम गांधी जी के अदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. किसी राज्‍य के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पक्तियां 'ये देश हमारे लिए सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है' पड़ीं. 

शिवराज सिंह से कहा- चेन्‍नई हो या गुवाहाटी, अपना देश अपनी माटी. अलग भाषा अलग भेष, फिर भी अपना एक देश. हमारे नेता अटल जी ने कहा था- ये देश हमारे लिए सिर्फ एक जमीन का टुकड़ा नहीं है, जीता जागता युग पुरुष है. कश्‍मीर इसका मस्तिष्‍क है, हिमालय इसकी शिखा है, पंजाब और बंगाल इसके दो विशाल बाजू हैं, दिल्‍ली दिल है, विंध्‍याचल कटि है, नर्मदा कर्दनी है, पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट इसकी दो जांघाएं हैं, कन्‍याकुमारी इसके पंजे हैं और सागर इसके चरण पखारता है. सूरज और चंद्रमा इसकी आरती उतारते हैं. ये वीरों और शूरवीरों की भूमि है. ये ऋषियों और महाऋषियों की भूमि है. 

Dec 18, 2025 12:18 (IST)

लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही जारी

संसद में लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में आज मनरेगा का नाम बदले जाने पर हंगामा हो सकता है. वहीं, दिल्‍ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्‍तर पर भी आज चर्चा का समय तय किया गया है.   

Advertisement
Dec 18, 2025 11:45 (IST)

कांग्रेस की 'जी राम जी' के खिलाफ देशव्‍यापी आंदोलन की तैयारी

मनरेगा स्‍कीम का नाम 'जी राम जी' रखने के विरोध में कांग्रेस ने देशव्‍यापी आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने जी राम जी बिल के मुद्दे पर वर्किंग कमिटी की बैठक 27 दिसंबर को बुलाई है. इस बैठक में विरोध की पूरी रणनीति तय की जाएगी.

Dec 18, 2025 11:17 (IST)

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन

विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के मनरेगा का नाम बदलकर वीबी-जी राम जी करने के फैसले के खिलाफ संसद परिसर में विरोध मार्च निकाला. 

Advertisement
Dec 18, 2025 10:16 (IST)

AAP, बीजेपी ने दिल्‍ली में सांस लेना मुश्किल कर दिया: कांग्रेस सांसद

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और संसद पर इस मुद्दे को उठाए जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, 'आज दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो रहा है, बोल पाना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली के लोग एक गैस चेंबर में बंद, घुटन महसूस कर रहे हैं. मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि 11 साल से केंद्र में मोदी सरकार है, उन्होंने क्या किया? जब भाजपा चुनाव लड़ रही थी, तब उन्होंने भी वादा किया था, पिछली AAP सरकार को भी मैं दोषी ठहराता हूं. इन दोनों ने दिल्ली का जीना मुश्किल कर दिया है, आम आदमी का सांस लेना मुश्किल कर दिया है.'

Dec 18, 2025 10:12 (IST)

मुझे नहीं लगता कि ये लोग प्रदूषण पर चर्चा करवाएंगे: सांसद रामगोपाल यादव

संसद में होने वाली प्रदूषण पर चर्चा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये लोग प्रदूषण पर चर्चा करवाएंगे, क्योंकि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदूषण तो है ही नहीं. दिल्ली में प्रतिदिन इतनी ज्यादा मोटर कारों का पंजीकरण होता है जो दुनिया के किसी अन्य शहर में नहीं होता. हर घर में और एक-एक व्यक्ति के पास चार-चार गाड़ियां हैं. एक व्यक्ति के पास एक ही गाड़ी होनी चाहिए. अब पराली तो जलाई नहीं जा रही है कि आप किसी अन्य राज्य पर आरोप लगाएं. दिल्ली सरकार को ही नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को भी इस मामले को देखना चाहिए.'

Advertisement
Dec 18, 2025 09:14 (IST)

प्रदूषण के खिलाफ उठाए जा रहे ये कदम

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार के नए उपायों के तहत 'नो पीयूसी, नो फ्यूल' नियम गुरुवार से लागू हो गया है. इसके अलावा, गुरुवार से सिर्फ बीएस-सिक्स कंप्लायंट गाड़ियां जो दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड हैं, उन्हें ही शहर में आने की इजाजत होगी, जबकि कंस्ट्रक्शन मैटीरियल ले जाने वाले ट्रकों पर बैन जारी रहेगा. दिल्ली में ग्रैपनियमों के तहत कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी पर रोक है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया गया है.

Dec 18, 2025 09:13 (IST)

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री शाम 5 बजे लोकसभा में प्रदूषण से जुड़े सवालों के देंगे जवाब

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ते वायु प्रदूषण पर गुरुवार को लोकसभा में विस्तार से चर्चा होगी. संसद में विपक्षी सदस्यों ने बिगड़ती हवा की गुणवत्ता और मौजूदा उपायों के प्रभावों को लेकर लगातार चिंता जताई थी. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे लोकसभा में प्रदूषण से जुड़े सवालों, आपत्तियों और सुझावों का जवाब देंगे. वे इस मुद्दे पर सरकार की बढ़ती आलोचनाओं का जवाब देंगे और प्रदूषण के खतरनाक स्तर से निपटने की सरकार की रणनीति के बारे में भी बताएंगे.

Advertisement
Dec 18, 2025 07:54 (IST)

संसद में 'जी राम जी' बिल पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन

संसद में आज 'जी राम जी' बिल पेश होगा, विपक्ष ने इसका विरोध करने की पूरी रणनीति बना ली है. यह प्रस्तावित कानून महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का स्थान लेगा. सूत्रों ने बताया कि सुबह 10.15 बजे संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा और विभिन्न विपक्षी दलों के सांसद सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए नारेबाजी करेंगे. विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक में लिया गया.

Dec 18, 2025 07:51 (IST)

दिल्‍ली में गुरुवार को 400 से ऊपर बना हुआ है AQI लेवल

दिल्‍ली का औसत एक्‍यूआई लेवल गुरुवार को सुबह 6 बजे 356 किया गया. कई क्षेत्रों में ये स्‍तर 400 से ऊपर दर्ज किया गया है. आनंद विहार में 415, जहांगीरपुरी में 405, रोहिणी में 400, विवेक विहार में 410 और वजीरपुर में 404 दर्ज किया गया. हालांकि, कई जगह पर एक्‍यूआई लेवल 300 से नीचे बना हुआ है. नजफगढ़ में 287, मंदिर मार्ग में 294, आईजीआई एयरपोर्ट में 266 और आया नगर में एक्‍यूआई लेवल 278 बना हुआ है. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: हिजाब पर Pakistan से धमकी, इस्तीफा देंगे नीतीश?