5 months ago
नई दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. PM मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. अपने जवाबी भाषण के दौरान पीएम मोदी सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों और लगाए गए आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया. पीएम ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के जो साथी दल हैं, उन्होंने इस चुनाव का विश्लेषण किया है कि नहीं. ये चुनाव इन साथियों के लिए भी एक संदेश है. अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी. लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Highlights : 

Jul 02, 2024 18:44 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Jul 02, 2024 18:31 (IST)

पीएम मोदी ने हाथरस में मारे गए लोगों के प्रति जताई संवेदना

हाथरस में भगदड़ की घटना पर प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कहा: मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं, प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

Jul 02, 2024 18:05 (IST)

Jul 02, 2024 18:04 (IST)

कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार- पीएम मोदी

कांग्रेस के लिए भी इस देश की जनता ने जनादेश दिया है. ये जनादेश है, वहीं बैठो. विपक्ष में ही बैठो और तर्क खत्म हो जाए तो चीखते रहो, चिल्लाते रहो. कांग्रेस के इतिहास का ये पहला मौका है, जब लगातार तीन बार कांग्रेस सौ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. कांग्रेस के इतिहास में ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. अच्छा होता कांग्रेस अपनी हार स्वीकार करती, जनता जनार्दन के आदेश को स्वीकार करती, आत्ममंथन करती. लेकिन, ये तो शीर्षासन करने में लगे हैं. ये दिन-रात नागरिकों के मन में यह स्थापित करने में लगे हैं कि जनता ने हमें हरा दिया है. आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है और कांग्रेस के लोग, उनका इकोसिस्टम, ये मन बहलाने का काम कर रहा है. कांग्रेस और उसका इकोसिस्टम लोगों को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि उन्होंने हमें हरा दिया है.

Jul 02, 2024 18:03 (IST)

अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी- मोदी

मुझे नहीं पता कि कांग्रेस के जो साथी दल हैं, उन्होंने इस चुनाव का विश्लेषण किया है कि नहीं. ये चुनाव इन साथियों के लिए भी एक संदेश है. अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी. 2024 से जो कांग्रेस है, वो परजीवी कांग्रेस है और परजीवी वो होता है, जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को ही खाता है. कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है, इसीलिए कांग्रेस, परजीवी कांग्रेस बन चुकी है। यह तथ्यों के आधार पर कह रहा हूं.

Jul 02, 2024 18:02 (IST)

जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ- कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज

कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी ने 'शोले' फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. आप सबको 'शोले' फिल्म की मौसीजी याद होंगी. तीसरी बार तो हारे हैं पर मौसीजी मोरल विक्ट्री तो है न, 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं, अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं पर हीरो तो हैं न, अरे पार्टी की लुटिया तो डुबोई है. अरे मौसी पार्टी अभी भी सांसें तो ले रही है. कांग्रेस के लोगों को कहूंगा कि जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ. फर्जी जीत के नशे में मत डुबाओ. ईमानदारी से जनादेश को समझने की कोशिश करो, उसे स्वीकार करो.

Advertisement
Jul 02, 2024 17:53 (IST)

Jul 02, 2024 17:42 (IST)

आप सदन में शुरू हुई झूठ की परंपरा पर कठोर कार्रवाई करेंगे, ये देशवासियों की आशा है - प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में लोकसभा अध्यक्ष से कहा

Advertisement
Jul 02, 2024 17:36 (IST)

Jul 02, 2024 17:33 (IST)

Advertisement
Jul 02, 2024 17:32 (IST)

Jul 02, 2024 17:32 (IST)

लोकसभा में कल ‘बालक-बुद्धि’ का विलाप चल रहा था, कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है : प्रधानमंत्री मोदी

Advertisement
Jul 02, 2024 17:30 (IST)

कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाने की दिशा में सोची समझी चाल चल रही है - प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 17:30 (IST)

कांग्रेस अब ‘परजीवी कांग्रेस’ के नाम से जानी जाएगी, क्योंकि वह जिससे गठबंधन करती है तो उसी का वोट खा जाती है- मोदी

Jul 02, 2024 17:29 (IST)

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से कहा- जनादेश को फर्जी जीत के जश्न में मत दबाओ, ईमानदारी से जनादेश को समझने की कोशिश करो, उसे स्वीकार करो.

Jul 02, 2024 17:28 (IST)

कांग्रेस लगातार तीसरी बार 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है, अच्छा होता कि वह अपनी हार स्वीकार करती, आत्ममंथन करती : मोदी

Jul 02, 2024 17:28 (IST)

जो लोग संविधान की प्रति लेकर नाच रहे हैं, वे जम्मू-कश्मीर में इसे लागू नहीं कर पाए, बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान किया: प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 17:27 (IST)

यह परजीवी कांग्रेस है - लोकसभा में पीएम मोदी

Jul 02, 2024 17:23 (IST)

Jul 02, 2024 17:23 (IST)

Jul 02, 2024 17:21 (IST)

बालक बुद्धि को कौन समझाए, आजकल बच्चे का मन बहलाने का काम चल रहा है- मोदी

Jul 02, 2024 17:20 (IST)

Jul 02, 2024 17:19 (IST)

फेल होने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 100 में से नहीं, 543 में से 99 लाए हो - पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज

Jul 02, 2024 17:11 (IST)

Jul 02, 2024 17:09 (IST)

आज देश कहने लगा था भारत कुछ भी कर सकता है. कोयला घोटाले में बड़े-बड़ों के हाथ काले हो गए थे और आज कोयला प्रोडक्शन बढ़ा है. वो एक समय था 2014 से पहले जब फोन बैंकिंग करके बड़े बड़े घोटाले किए जा रहे थे. पर्सनल प्रॉपर्टी की तरह बैंक का खजाना लूट लिया गया था. 2014 के बाद नीतियों में परिवर्तन का परिणाम है कि दुनिया के अच्छे बैंकों में भारत के बैंकों का स्थान बन गया- प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 17:07 (IST)

10 साल में हमारी सरकार की कई सिद्धियां हैं. देश निराशा के गर्त से निकला. धीरे-धीरे देश के मन में स्थिर हो गया, जो 2014 से पहले कहते थे कि कुछ नहीं हो सकता. वो आज कहते हैं कि देश में सब संभव है. ये विश्वास जताने का काम हमने किया- पीएम

Jul 02, 2024 17:06 (IST)

केरल में पहली बार BJP ने खाता खोला है. ओडिशा में हमें महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद मिला है. तमिलनाडु में भी हमारा परफॉर्मेंस सुधरा है. आने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में हम जोरदार प्रदर्शन करेंगे : PM मोदी

Jul 02, 2024 17:02 (IST)

जम्मू-कश्मीर में लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं- पीएम मोदी

आज देश का हर नागरिक जानता है कि वह कुछ भी कर सकता है. 370 ने जम्मू-कश्मीर के क्या हालात कर दिए थे? यहां संविधान को सिर पर रखकर नाचने वाले लोग वहां संविधान लागू करने से कतराते थे. लोग कहते थे- जम्मू-कश्मीर का कुछ नहीं हो सकता. जम्मू-कश्मीर की दीवार गिरी तो सब कुछ बदल गया. अब वहां लोग रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने के लिए आ रहे हैं- प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 17:00 (IST)

हम 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लेकर चले हैं - पीएम मोदी

Jul 02, 2024 16:59 (IST)

तीसरे टर्म में तीन गुना स्पीड से काम करेंगे और तीन गुना रिजल्ट देंगे - लोकसभा में PM मोदी का वादा

Jul 02, 2024 16:55 (IST)

Jul 02, 2024 16:55 (IST)

जिस तेज गति से देश विकास कर रहा है, उसके आधार पर कह सकता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा, यह मोदी की गारंटी है: पीएम मोदी

Jul 02, 2024 16:54 (IST)

आज का हिंदुस्तान घर में घुसकर मारता है, आतंकवाद के आकाओं को सबक सिखाने का सामर्थ्य दिखा दिया है : प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:47 (IST)

Jul 02, 2024 16:46 (IST)

पहले घोटालों की स्पर्धा होती थी - कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना

पहले घोटाले ही घोटाले दिखते थे, घोटालों की स्पर्धा होती थी. दिल्ली से भी माना जाता था कि 1 रुपया निकलता है तो पूरा नहीं पहुंचता था. पॉलिसी पैरालिसिस भी होता था. भाई भतीजावाद होता था. गरीब को घर लेना हो तो हजारों रुपये के घूस देने होते थे. गैस कनेक्शन के लिए अच्छे-अच्छों को सांसद के यहां चक्कर लगाना पड़ता था. हफ्ता राशन नहीं मिलता था, उसके लिए भी रिश्वत देनी पड़ती थी : प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:42 (IST)

Jul 02, 2024 16:42 (IST)

देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस विकसित भारत के संकल्प को लेकर हम चले हैं उसके लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे और हमारे समय का पल-पल और शरीर का कण-कण इस सपने को पूरा करने में लगाएंगे- लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:40 (IST)

Jul 02, 2024 16:40 (IST)

हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं: प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:39 (IST)

देश की जनता ने देखा है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम रहा है, हमारी हर नीति, निर्णय और कार्य का एक ही तराजू ‘भारत प्रथम’ रहा है: प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:38 (IST)

हमारे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना: मोदी

Jul 02, 2024 16:37 (IST)

जनता ने तीसरी बार हमें देश की सेवा करने का मौका दिया- मोदी

विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है: प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:35 (IST)

Jul 02, 2024 16:30 (IST)

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भड़के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा में भाषण के दौरान विपक्ष के शोर शराबे से नाराज पीएम मोदी अपना भाषण रोककर बैठक गए. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भड़कते हुए दिखाई दिए. उन्होंने राहुल गांधी से मुखातिब होते हुए कहा कि वह विपक्षी सांसदों को वेल में जाने के लिए उकसा रहे हैं.

Jul 02, 2024 16:26 (IST)

लगातार झूठ के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई, कुछ लोगों की पीड़ा मैं समझ सकता हूं - प्रधानमंत्री मोदी

Jul 02, 2024 16:24 (IST)

हमने कहा था भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा जीरो टॉलरेंस रहेगा - पीएम

Jul 02, 2024 16:23 (IST)

दुनिया में भारत की साख बढ़ी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Jul 02, 2024 16:23 (IST)

जनता ने हमारे 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा है- पीएम

Jul 02, 2024 16:22 (IST)

PM मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

लोकसभा में PM मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, इस पर स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर नाराजगी जताई.

Jul 02, 2024 16:18 (IST)

पहली बार जो सांसद बने उनका अनुभवी व्यवहार दिखा- नरेंद्र मोदी

Jul 02, 2024 16:16 (IST)

राष्ट्रपति जी ने अहम मुद्दे उठाए हैं, उनका हृदय से आभार- पीएम मोदी

Jul 02, 2024 16:14 (IST)

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं PM मोदी

Jul 02, 2024 16:14 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

Jul 02, 2024 16:13 (IST)

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू

Jul 02, 2024 15:54 (IST)

अनिल कपूर लाल कांच से दिखते थे... जब निशिकांत दुबे ने राहुल को बताया 'मिस्टर इंडिया'

निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के प्रति अपनी भावनाएं व्‍यक्‍त की और उन्‍होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि मैंने अपना बचपन देखा ही नहीं. इसके साथ ही उन्‍होंने राहुल गांधी पर निशाना निशाना साधा और उन्‍होंने मिस्‍टर इंडिया बता दिया. 

Jul 02, 2024 15:43 (IST)

पीएम मोदी सदन में पहुंचे

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का अब से कुछ ही देर में जवाब देंगे. इसके लिए पीएम मोदी सदन में पहुंच गए हैं. 

Jul 02, 2024 15:03 (IST)

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "वे बार-बार कहते हैं कि उन्होंने नया सदन बनाया. क्या संसद के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना उचित नहीं था?..."

Jul 02, 2024 14:27 (IST)

सदन में उठा असम की बाढ़ का मुद्दा

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद में असम बाढ़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मेरा मन इस वक्त असम की बाढ़ पर है और मैं आशा करता हूं कि आज की एनडीआरएफ की टीम भेजी जाए. वहां पानी जिस तरह से बढ़ रहा है, वहां बहुत खतरनाक स्थिति है. जल शक्ति मंत्री भी जाए.

Jul 02, 2024 14:22 (IST)

संसद में ओवैसी भी शायराना अंदाज में नजर आए

आज संसद में ओवैसी भी शायराना अंदाज में नजर आए. इससे पहले अखिलेश ने भी शायराना अंदाज में सरकार से तीखे सवाल किए.

ओवैसी ने सुनाया ये शेर

क्या दिन दिखा रही सियासत की धूप-छांव

जो कल सपूत थे वो कपूतों में आ गए

थे इस कद्र अजीम कि पैरों में कांच थे

इतने हुए जलील कि जूतों में आ गए

Jul 02, 2024 14:18 (IST)

ओवैसी लोकसभा में क्या बोले

लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सबकी राय लेना जरूरी होता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मुस्लिमों की राय अहम नहीं है. लोकसभा में सिर्फ 4 फीसदी ही मुसलमान है. मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चला है.

Jul 02, 2024 14:01 (IST)

राज्यसभा में भी उठा नीट का मुद्दा

राज्यसभा में बीजेडी सांसद सुलता देव ने भी नीट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इसका जिम्मा कौन लेगा. क्या कही लोगों को आगे बढ़ाना है. एनटीए जो कर रहा है, उसके लिए कमेटी बनाई वो भी सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में.  

Jul 02, 2024 13:51 (IST)

राहुल गांधी ने कोई आरोप नहीं लगाया : कांग्रेस नेता शशि थरूर

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "राहुल गांधी ने कोई आरोप नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि ऐसे भी उनके (बीजेपी) तरफ लोग हैं जो अपने आपको हिंदू कहते हुए भी हिंसा फैलाते हैं. इसमें मुझे कोई गलत तो नहीं लगा क्योंकि ये सही बात है हम बहुत सालों से देख रहे हैं, वो हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग करते हैं..मैं उनसे पूरा सहमत हूं."

Jul 02, 2024 13:48 (IST)

EVM से निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए जा सकते : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...जीतने के बाद भी, मैं कह सकता हूं कि EVM के जरिए निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए जा सकते."

Jul 02, 2024 13:43 (IST)

हरसिमरत कौर ने वाघा बॉर्डर को ट्रेड के लिए खोलने की मांग की

शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने वाघा बॉर्डर को ट्रेड के लिए खोलने की मांग की. जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सकें. वहीं हरसिमरत कौर ने किसानों और नशे के मुद्दे को भी उठाया. इसके अलावा सीमा पार से ड्रोन से आने वाले ड्रग्स और गैंगस्टर्स के मुद्दे को भी उठाया.

Jul 02, 2024 13:36 (IST)

राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखा पत्र

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि टिप्पणियों को बहाल किया जाए. पत्र में लिखा कि "यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है...मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है."

Jul 02, 2024 13:30 (IST)

केसी वेणुगोपाल ने सरकार से पूछे तीखे सवाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दिल्ली एयरपोर्ट की छत गिरी, जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी, राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी, अयोध्या में सड़कों की हालत खराब, राम मंदिर में लीकेज, मुंबई हार्बर लिंक रोड में दरारें, बिहार में तीन नए पुल गिरे, प्रगति मैदान टनल में जलभराव, ये सभी निर्माण एनडीए के कार्यकाल में पतन हो गया है. उनके शासन में, हर इमारत गिरने के खतरे में है... मैं प्रधानमंत्री को चुनावी बांड के बारे में पूछताछ करने की चुनौती दे रहा हूं... देश में अब तक देखे गए सबसे बड़े घोटालों में से एक चुनावी बांड घोटाला है..."

Jul 02, 2024 12:41 (IST)

हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते : राज्यसभा में खरगे से जगदीप धनखड़

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "... आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते. आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं. इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है..."

Jul 02, 2024 12:34 (IST)

राहुल गांधी अभी अपरिपक्व : ललन सिंह

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "राहुल गांधी अभी अपरिपक्व हैं, वह विरोधी दल के नेता जरूर हो गए हैं लेकिन परिपक्व अभी नहीं हुए हैं. ऐसा भाषण दे रहे थे जैसे लग रहा था कि आम सभा में बोल रहे हैं उसमें कोई तथ्य नहीं, न ही कोई सच्चाई थी."

Jul 02, 2024 12:23 (IST)

सदन में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के अनोखे अंदाज ने खींचा लोगों का ध्यान

लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने संसद में बैठे हर सांसद का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. उन्हें देख सदन ठहाकों से गूंज गया.

Jul 02, 2024 11:54 (IST)

राज्यसभा में हंगामे पर क्या बोले जगदीप धनखड़

राज्यसभा में हंगामे पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं खून की घूंट पी सकता हूं , मैंने क्या-क्या बर्दाश्त किया है. मुझमें बहुत सहनशक्ति है, मैंने जो मुद्दा उठाया. मुझे भी पीड़ा होती है. खरगे जी इतने मौके आए हैं जब आपकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा है और मैंने उसे बचाने की कोशिश की. मैं साधारण आदमी हूं, झुककर चलता हूं.

Jul 02, 2024 11:50 (IST)

राज्यसभा में भी हंगामा

राज्यसभा में आज विपक्षी दलों का हंगामा देखने को मिल रहा है. वहीं लोकसभा में भी राहुल गांधी की स्पीच पर हंगामा हुआ.

Jul 02, 2024 11:41 (IST)

अखिलेश यादव को शायराना अंदाज में बीजेपी सांसद का जवाब

एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने संसद में सरकार पर शायराना अंदाज में तंज कसा. वहीं भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने अखिलेश को शायराना अंदाज में ही जवाब दिया.

जरा सा कुदरत ने क्या नवाजा

आके बैठे हो फलसफे में

Jul 02, 2024 11:36 (IST)

आरक्षण पर क्या बोले अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि आरक्षण के साथ इतना खिलवाड़ किसी ने नहीं किया, जितना की इस सरकार ने किया है. जहां सरकारी नौकरी नहीं दी जा रही. मेरे प्रदेश में नौजवान रोजगार है. जो पेपर लीक हुए हैं, वो इसलिए हुए हैं कि नौकरी ना देने पड़े. 

Jul 02, 2024 11:32 (IST)

अखिलेश ने उठाया जाति गणना और अग्निवीर का मुद्दा

अखिलेश यादव ने कहा कि जाति जनगणना की बात उठी थी, हम उसके पक्ष में है. इसके बिना सबको उनको हक दिलाना मुमकिन नहीं है. अग्रिवीर पर चिंता जस की तस है. मेरे साथ के बहुत लोग फौज में हैं. मैंने बड़े-बड़े अफसर से पूछा तो उन्होंने कहा कि अग्निवीर को लागू करने से देश की सुरक्षा के साथ समझौता हो रहा है.  

Jul 02, 2024 11:28 (IST)

ईवीएम पर भरोसा नहीं : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि ना मुझे पहले ईवीएम पर भरोसा था और ना ही है और ना होगा. चाहे मैं 80 की 80 सीट भी जीत जाऊं.

Jul 02, 2024 11:27 (IST)

संसद में दिखा अखिलेश का शायराना अंदाज

आज संसद में अखिलेश का शायराना अंदाज दिखा. अखिलेश ने अपने जुदा अदाज में कहा कि कुछ बातें काल और समय से परे होते हैं इसलिए एक शेयर याद आ गया जो तब सही था और अब और सही साबित हो रहा है. हुज़ूर-ए-वाला आज तक खामोश बैठे हैं इसी गम में , महफिल लूट ले गया कोई जबकि सजाई हमने

Jul 02, 2024 11:23 (IST)

भाषण के अंश हटाए जाने पर क्या बोले राहुल गांधी

अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है. जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं."

Jul 02, 2024 11:22 (IST)

अखिलेश ने संसद में सुनाई ये कविता

आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर

दरबार तो लगा है पर, बड़ा गमगीन बेनूर है

क्यों ऊपर से जुड़ कोई तार नहीं

नीचे से कोई आधार नहीं

ऊपर से जो है अटकी हुई

यह कोई सरकार नहीं

Jul 02, 2024 11:21 (IST)

अखिलेश ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया

अखिलेश यादव ने कहा कि हर बात को जुमला बनाने वाले से लोगों को भरोसा उठ गया है, इसलिए ये बहुमत की सरकार नहीं है. इसके साथ ही अखिलेश ने यूपी में पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया. देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. पिछले दस सालों की उपलब्धि इतनी रही है कि शिक्षा माफिया का जन्म हुआ है. सरकार को आशा का प्रतीक होना चाहिए, निराशा का नहीं.

Jul 02, 2024 11:17 (IST)

गंगा से झूठ ना बोले : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत बातें हुई अगर यूपी की बात ना हो जो सबसे बड़ा प्रदेश है. मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि लोग क्योटो की फोटो लेकर बनारस में ढूंढ रहे हैं. बनारसी लोग चाहते हैं कि कोई गंगा के तल में उतरकर उसकी स्थिति जाने. जिस गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाई जाती है कम से कम उससे तो झूठ ना बोला जाए. 

Jul 02, 2024 11:15 (IST)

अखिलेश ने जताया जनता का आभार

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के समय पर ऐसा कहा गया कि 400 पार. मैं समझदार जनता को फिर एक बार धन्यवाद दूंगा. मैं कहना चाहता हूं- आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर. दरबार तो लगा है बड़ा गमगीन बेनूर है. पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है.

Jul 02, 2024 11:14 (IST)

अखिलेश यादव ने सुनाई कविता

अखिलेश यादव ने सबसे पहले सांसदों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कविता सुनाकर सरकार पर तंज कसा. उन्होंने आगे कहा कि सबसे अच्छी बात ये हुई कि इस चुनाव में सम्प्रदायिक राजनीति की हार हो गई. जीडीपी के मामले में पांचवीं इकॉनिमी बन गई है, तो ये क्यों छिपाया जाता है कि हमारे देश के लोगों की इन्कम कितनी पहुंची है.

Jul 02, 2024 11:12 (IST)

लोकसभा में राहुल की स्पीच पर हंगामा

आज लोकसभा में राहुल गांधी की स्पीच पर हंगामा देखने को मिला. जिसके बाद अखिलेश यादव लोकसभा में भाषण दे रहे हैं.

Jul 02, 2024 11:05 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

आज के दिन ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई, जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया.

Jul 02, 2024 10:51 (IST)

NDA की बैठक में PM मोदी का राहुल पर तंज

पीएम मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी पर तंज कसा. बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू के बाद कई पीएम रहे, कुछ प्रत्यक्ष तो कुछ रिमोट से. अब उन्हें ये बेचैनी है कि नेहरू के बाद तीन बार लगातार जीतने का काम जो वो नहीं कर पाए वो एक चायवाले ने कैसे कर दिया. उनकी ये छटपटाहट दिख भी रही है.

Jul 02, 2024 10:48 (IST)

पीएम मोदी ने आज बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है : एनडीए की बैठक खत्म होने पर किरेन रिजिजू

एनडीए संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई..प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है. सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया. सदन के नियम को हम पूर्ण रूप से अपनाए. पीएम मोदी ने आज बहुत अच्छा मार्गदर्शन दिया है और NDA का एकजूट में काम करने का स्वरूप आज देखने को मिला है और पीएम मोदी को मैं धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने सभी को आज मार्गदर्शन दिया और सभी नेताओं को भी धन्यवाद देता हूं कि वे बैठक में शामिल हुए.."

Jul 02, 2024 10:45 (IST)

एनडीए बैठक की बड़ी बातें

  1. एनडीए संसदीय दल की पहली बैठक खत्म हो चुकी है. एनडीए की इस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की.
  2. एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों का अपना व्यवहार और आचरण ठीक रखना चाहिए, सभी सांसदों को देश सेवा को सर्वोपरि रखना है.
  3. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बैठक में अपने अपने क्षेत्र के विषयों को ठीक से संसद में उठाने की सलाह दी. पीएम ने साथ ही कहा कि सांसदों को संसद के नियम के अनुसार आचरण करना चाहिए.
  4. पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक में सांसदों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की हिदायत दी. इस बैठक में माला पहनाकर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ

Jul 02, 2024 10:41 (IST)

एनडीए घटक दलों के नेताओं ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में घटक दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से संसदीय नियमों का पालन करने और अपने मुद्दे प्रभावी ढंग से उठाने को कहा.

Jul 02, 2024 10:34 (IST)

एनडीए की बैठक में क्या कुछ हुआ, किरेन रिजिजू ने बताया

आज सदन की शुरुआत से पहले एनडीए की बैठक हुई. इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि देश को सबसे ऊपर रख के कार्य करना है. हर सांसद अपने क्षेत्र के मुद्दे सदन में रखे. सिर्फ इधर-उधर भाषण देने से नहीं बल्कि मुद्दों को सदन में रखना है. जब देश का पीएम संदेश देता है तो मैं मानता हूं कि हर एक जन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उनके हर शब्द और वाक्य सुनने लायक है, फॉलो करने लायक है. पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एकजुट हैं. साथ ही पीएम संग्रहालय जाने की भी अपील की गई.  आज पीएम धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब 4 बजे देंगे. राज्यसभा में कल पीएम मोदी जवाब देंगे, फिलहाल राज्यसभा का समय निर्धारित नहीं 

Jul 02, 2024 10:08 (IST)

लोकसभा में आज बोलेंगे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव भी आज लोकसभा में बोलेंगे. बीते दिन राहुल गांधी ने संसद में भारतीय जनता पार्टी से कई तीखे सवाल किए थे.

Jul 02, 2024 10:06 (IST)

पीएम मोदी 4 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे

पीएम मोदी आज लोकसभा में शाम 4 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. फिलहाल पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक जारी है, जिसमें विपक्ष को घेरने की तैयारी की जा रही है. 

Jul 02, 2024 09:47 (IST)

एनडीए की बैठक में कांग्रेस को घेरने की तैयारी

कल संसद में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था. आज एनडीए की बैठक जारी है, जिसमें कांग्रेस को घेरने की तैयारी की जा रही है.

Jul 02, 2024 09:33 (IST)

अमित शाह NDA संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे

दिल्ली: भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अमित शाह NDA संसदीय दल की बैठक में शामिल होने पहुंचे.

Jul 02, 2024 09:19 (IST)

राहुल गांधी के बचाव में आए संजय राउत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "राहुल गांधी ने सभी हिंदू समाज के बारे में कोई भी गलत वक्तव्य नहीं किया...राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी जी यानी हिंदुत्व नहीं और बीजेपी यानी हिंदू समाज नहीं, हिंदू समाज बहुत बड़ा है जो कि बीजेपी को नहीं समझ आएगी...नफरत फैलाना हिंदुत्व के किसी भी धर्म ग्रंथ में नहीं लिखा है जो बीजेपी इस देश में 10 साल से कर रही है."

Jul 02, 2024 09:15 (IST)

सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कल लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण और उनकी 'हिंदू' टिप्पणी पर कहा, "अग्निवीर(योजना), ओपीएस और किसानों के मुद्दे कायम हैं. सरकार भले ही नई हो, लेकिन मुद्दे पुराने हैं... यह भाजपा की रणनीति है."

Jul 02, 2024 09:07 (IST)

राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए गए

लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं. हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी-बीजेपी-आरएसएस समेत अन्य पर उनकी टिप्पणियां शामिल हैं.

Jul 02, 2024 07:53 (IST)

राहुल गांधी ने अयोध्या में मुआवजे पर भी भ्रामक बातें की : सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संसद में जिस तरह से भगवान शंकर के चित्र को दिखाया जा रहा था, वह बेहद ही आपत्तिजनक था. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी ने अयोध्या में मुआवजे पर भी भ्रामक बातें की. उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन ने अयोध्या में लोगों को दिए गए मुआवजे के आंकड़े जारी किए हैं. करीब 4215 दुकानदारों को 1253 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं. इसके अलावा दुकानों के स्थानांतरण में भी प्रशासन ने जनभागीदारी के साथ कार्य किया है.

Jul 02, 2024 07:51 (IST)

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी के भाषण की आलोचना की

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में संपूर्ण हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताकर, हिंदू समाज का घोर अपमान किया है. 

Jul 02, 2024 07:45 (IST)

सदन में आज फिर हंगामे के आसार

आज होने जा रही सदन की कार्यवाही का इंतजार सभी को है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. लोकसभा में 16 घंटे की चर्चा सोमवार सुबह शुरू हुई जो रात जारी रही. सूत्रों ने बताया कि चर्चा मंगलवार शाम को समाप्त होने की संभावना है, जिसके बाद मोदी जवाब देंगे. ऐसे में आज का सत्र फिर से हंगामेदार होने के आसार जताए जा रहे हैं.

Jul 02, 2024 07:38 (IST)

सदन में बीते दिन सरकार और विपक्ष में खींचतान

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चली खींचतान के बाद आखिरकार सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई.

Jul 02, 2024 07:37 (IST)

राहुल के आरोपों पर भी पीएम देंगे जवाब

पीएम मोदी अपने जवाबी भाषण के दौरान सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सोमवार को सदन में उठाए गए सवालों और लगाए गए आरोपों का एक-एक कर जवाब देंगे.

Jul 02, 2024 07:34 (IST)

पीएम मोदी आज संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब लोकसभा में मंगलवार को देंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मंगलवार शाम करीब 4 बजे लोकसभा में अपने भाषण के जरिए लगातार दो दिनों तक सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में मतदान का 30 साल का रिकॉर्ड टूटा. क्या है जनता का पैगाम?