संसद की सुरक्षा में चूक मामले में NDTV के 9 रिपोर्टरों से जानें उनके अनुभव और पूछिए अपने सवाल

संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. संसद में कल क्या हुआ था? कैसे युवक अंदर पहुंचे और कौन इनका मास्टरमाइंड था. पूरे मामले को लेकर NDTV के रिपोर्टरों से जानिए आपके हर सवालों के जवाब... 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में फिर से सेंध लगाने की कोशिश हुई. 2 युवक विजिटर्स पास लेकर लोकसभा की कार्यवाही देखने आए. वो विजिटर्स गैलरी में बैठे थे. उस समय सदन में जीरो आवर (शून्य काल) चल रहा था. इसी बीच दोनों गैलरी से सांसदों की बेंच पर कूद गए. फिर सदन में उत्पात मचाया और कलर स्मोक स्प्रे किया. इससे सदन में पीला धुआं फैल गया. संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. पूरी घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. हाइटेक सिक्योरिटी डिवाइसेस से लैस नई संसद की सुरक्षा में आखिर इतनी बड़ी सेंध कैसे लगाई गई? बुधवार को लोकसभा में क्या हुआ था? कैसे युवक अंदर पहुंचे और कौन इनका मास्टरमाइंड था? इस मामले के बाद सुरक्षा को लेकर क्या बड़े कदम उठाए गए? NDTV के रिपोर्टरों से जानिए आपके हर सवालों के जवाब... 

अभी तक की जांच में इस मामले में 6 आरोपी सामने आए हैं. दो युवक लोकसभा के अंदर गए थे और हंगामा किया, एक महिला और एक पुरुष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. ये चारों पुलिस की गिरफ्त में हैं. दो और लोग प्लानिंग में शामिल थे, इनमें से एक ने सभी को अपने घर में ठहराया था. उसे पुलिस ने पत्नी समेत हिरासत में ले लिया है. एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. उसे इस घटना का मास्टमाइंड बताया जा रहा है. उसकी पहचान ललित झा के तौर पर हुई है.

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'