24 days ago
नई दिल्ली:

लोकसभा में आज फिर से बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर जोरदार हंगामा हुआ, हंगामे की वजह से पहले लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित की गई. इसके बाद सदन जब दोबारा शुरू हुआ तो भी हंगामा नहीं रुका हालांकि जगदंबिका पाल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी और विपक्षियों का हंगामा जारी रहा. नतीजतन कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इससे पहले वहीं राज्यसभा की कार्यवाही को झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन की वजह से कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Today Breaking News---

Aug 04, 2025 14:41 (IST)

हंगामे के बीच ही बिल पारित कराने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक लोकसभा में हंगामे के बीच सरकार बिल पारित कराने की तैयारी में है. अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को स्पष्ट किया है कि सदन की कार्यवाही शुरू होगी और प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. यदि विपक्ष SIR मुद्दे पर हंगामा जारी रखता है, तो भी सरकार बिलों को पारित कराने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकती है.

Aug 04, 2025 14:16 (IST)

लोकसभा मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही 2 बजे शुरू हुई वैसे ही जोरदार हंगामा होने लगा. हालांकि जगदंबिका पाल ने विपक्षी सांसदों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. जगदंबिका पाल ने थोड़े से सख्त लहजे में विपक्षी सांसदों से कहा कि बेहद जरूरी बिल पास होने हैं, जनता ने यहां आपको भेजा है कानून बनाने के लिए, लेकिन तीसरा हफ्ता है कोई बिल पारित नहीं हो पाया.

Aug 04, 2025 11:19 (IST)

लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा आज भी जारी है, हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और विपक्षी सांसद बिहार वोटर लिस्ट एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा करते रहे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Aug 04, 2025 11:12 (IST)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

झारखंड के पूर्व सीएम और देश के दिग्गज नेता शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में दुख जाहिर किया गया, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Aug 04, 2025 11:10 (IST)

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में मौन रखा गया

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर राज्यसभा में मौन रखा गया. इससे पहले उपसभापति ने शिबू सोरेन के राजनीतिक सफर के बारे में भी बताया.

Aug 04, 2025 11:05 (IST)

श्रम एवं रोजगार मंत्री दे रहे सवालों के जवाब

लोकसभा में फिलहाल श्रम एंव रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे हैं. लेकिन विपक्षी सांसदों का हल्ला जारी है.

Advertisement
Aug 04, 2025 11:01 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू

लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही हंगामा शुरू होने लगे. फिलहाल सदन में प्रश्नकाल चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल पर रिपोर्ट हिन्दुओं से साजिश 'डिकोड' | Sawaal India Ka