3 years ago
नई दिल्‍ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने पर राज्‍यसभा में बयान दिया. उन्‍होंने कहा कि गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया गया, जिसके अंतर्गत यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की स्थिति के दौरान चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया. इससे पहले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय मिसाइल के पाकिस्‍तान में गिरने को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अचानक एक मिसाइल दुर्घटनावश रिलीज हो गई. रक्षा मंत्री ने कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्‍होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Here are the Live Updates on Parliament Budget Session 2022:

Mar 15, 2022 15:25 (IST)
अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई: विदेश मंत्री
Mar 15, 2022 15:24 (IST)
सुनिश्चित किया कि 22,500 भारतीय सुरक्षित लौट पाएं: विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर
Mar 15, 2022 15:11 (IST)
विदेश मंत्री एस जयशंकर का राज्‍यसभा में बयान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्‍यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. उन्‍होंने कहा कि हमारे लोग यूक्रेन भर में बिखरे हुए थे.
Mar 15, 2022 14:57 (IST)
सरकार की क्रिप्‍टोकरेंसी पेश करने की योजना नहीं: वित्त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को सूचित किया कि सरकार क्रिप्टोकरंसी पेश करने की योजना नहीं बना रही है. सांसद संजय सिंह के एक सवाल के जवाब में पंकज चौधरी ने कहा कि वर्तमान में भारत में क्रिप्टोकरेंसी अनियंत्रित हैं. 

Mar 15, 2022 14:05 (IST)
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया है.
Mar 15, 2022 12:54 (IST)
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में साल 2020 में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम 1967 के तहत गिरफ्तार, दोषी, और बरी किए गए व्‍यक्तियों के बारे में जानकारी दी है.
Advertisement
Mar 15, 2022 11:38 (IST)
संचालन, रखरखाव और निरीक्षण प्रक्रियाओं की समीक्षा की जा रही है: राजनाथ सिंह
Mar 15, 2022 11:30 (IST)
हमारा मिसाइल सिस्‍टम सुरक्षित और भरोसेमंद: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने राज्‍यसभा में कहा कि हमारा मिसाइल सिस्‍टम अत्‍यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि हमारे सुरक्षा मानक उच्‍चस्‍तरीय हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है. 
Advertisement
Mar 15, 2022 11:21 (IST)
राजनाथ सिंह ने घटना पर खेद जताया
रक्षा मंत्री ने राज्‍यसभा में कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्‍होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.
Mar 15, 2022 11:13 (IST)
राजनाथ सिंह भारतीय मिसाइल के पाकिस्‍तान में गिरने को लेकर राज्‍यसभा में दे रहे हैं बयान
Advertisement
Mar 15, 2022 09:59 (IST)
पीएम मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए अंबेडकर भवन पहुंचे.
Mar 15, 2022 09:57 (IST)
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की यूक्रेन संकट पर चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में रूस यूक्रेन संकट और यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों को लेकर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
Advertisement
Mar 15, 2022 09:20 (IST)
भारतीय मिसाइल के पाकिस्‍तान में गिरने को लेकर बयान देंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारतीय मिसाइल के पाकिस्‍तान में गिरने को लेकर दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे, वहीं इस बारे में राज्‍यसभा में 11 बजे अपनी बात सांसदों के सामने रखेंगे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन से छात्रों की वापसी को लेकर लोकसभा में बयान देंगे.
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में रहस्यमयी बीमारी से 17 की मौत पर केंद्र सरकार Alert, 5 अफसर पहुंचे जम्मू कश्मीर