विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने पर राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने कहा कि गंभीर संघर्ष से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने सुनिश्चित किया कि लगभग 22,500 भारतीय नागरिक सुरक्षित भारत लौट पाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि अभियान की समीक्षा PM द्वारा स्वयं दैनिक आधार पर की गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया गया, जिसके अंतर्गत यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे संघर्ष की स्थिति के दौरान चुनौतीपूर्ण निकासी अभियान चलाया गया. इससे पहले, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने को लेकर राज्यसभा और लोकसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अचानक एक मिसाइल दुर्घटनावश रिलीज हो गई. रक्षा मंत्री ने कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ. राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
Here are the Live Updates on Parliament Budget Session 2022:
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमने ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की थी. उन्होंने कहा कि हमारे लोग यूक्रेन भर में बिखरे हुए थे.
राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा मानक उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इनकी समीक्षा की जाती है.
रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी. उन्होंने घटना पर खेद जताया और कहा कि राहत की बात यह रही कि कोई नुकसान नहीं हुआ.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में रूस यूक्रेन संकट और यूक्रेन से निकाले गए भारतीय छात्रों को लेकर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारतीय मिसाइल के पाकिस्तान में गिरने को लेकर दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे, वहीं इस बारे में राज्यसभा में 11 बजे अपनी बात सांसदों के सामने रखेंगे. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर यूक्रेन से छात्रों की वापसी को लेकर लोकसभा में बयान देंगे.