Rupauli Assembly By Election 2024 : आखिर पप्पू यादव ने वह ऐलान कर ही दिया, जिसका अंदाजा तो सभी को था लेकिन पक्का नहीं था. पप्पू यादव ने आज कहा कि रूपौली के मामले में पहले भी कह दिया है कि मैं किसी भी कीमत में किसी बाहरी को नहीं आने दूंगा. पूर्णिया में कोई नौगछिया से कोई बाहर से क्रिमनल आए और वो तय करे कि वोट किसको देना है और किसको नहीं देना है, ये इस जन्म में मुझे स्वीकार्य नहीं है. रूपौली में 90 प्रतिशत से ऊपर जनता अत्यंत पिछड़ी जाति, दलित और अल्पसंख्यक है. रूपौली की जनता आठ महीने के लिए वोट देगी. कांग्रेस का जिसे समर्थन है, हर परिस्थिति में पप्पू यादव वैचारिक समर्थन करेगा और उस कैंडिडेट के साथ रहेगा.
क्यों किया बीमा भारती का समर्थन?
मतलब साफ है कि बीमा भारती को पप्पू यादव ने पूरा समर्थन कर दिया. एनडीटीवी ने इस मामले में पहले ही खबर प्रकाशित कर बता दिया था कि पप्पू यादव अपने मामले को छोड़कर किसी भी राजनीतिक मामले में लालू यादव के विरोध में नहीं जा सकते. अगर आप कारण जानना चाहते हैं तो यह खबर पढ़ें...लालू यादव से पप्पू यादव दूर भी नहीं जा सकते और साथ भी नहीं रह सकते, आखिर क्या है मजबूरी? इस खबर पर क्लिक कर पढ़ने से आपको पप्पू यादव के बीमा भारती के समर्थन करने का कारण समझ आ जाएगा. यह बीमा भारती वहीं हो जो अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव को हराने के लिए राजद से चुनाव लड़ रही थीं और पूरी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही थीं.
क्या गोपाल मंडल पर था निशाना?
अब आपको यह भी बता देते हैं कि पप्पू यादव किस नवगछिया के क्रिमनल की बात कर रहे हैं और उनका नाम लेने से भी बच रहे हैं. इनका नाम नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हो सकता है. ये नवगछिया से जदयू पार्टी के विधायक हैं. बीमा भारती भी पहले जदयू में थीं. दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. जब बीमा भारती के बेटे और पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने बयान दिया था. वह इस बार रूपौली विधानसभा उप चुनाव में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. आज ही उन्होंने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार कलाधर मंडल को नया आदमी बता दिया है. साथ ही कहा कि मैं रूपौली जाऊंगा, मुझे पार्टी ने बुलाया नहीं है पर मैं जाऊंगा जरूर.