Pali Election Results 2023: जानें, पाली (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

पाली विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 248979 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 75480 ने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद पारख को वोट देकर जिताया था, जबकि 56094 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी भीमराज भाटी 19386 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के मारवाड़ क्षेत्र में मौजूद है पाली जिला, जहां बसा है पाली विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 248979 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद पारख को 75480 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार भीमराज भाटी को 56094 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 19386 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में पाली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद पारख ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 79515 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भीमराज भाटी को 65842 वोट मिल पाए थे, और वह 13673 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में पाली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद पारख को कुल 49686 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भीम राज भाटी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 41996 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 7690 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर आज JPC की बैठक | Delhi Election 2025: आज Arvind Kejriwal की 3 रैलियां
Topics mentioned in this article