पालघर: आपस में टकराई महाराष्ट्र रोडवेज की दो बसें, 20 यात्री हुए घायल

ये हादसा सुबह 5 बजे के करीब एक भरसैट मेट के पास खतरनाक मोड़ पर हुआ है. इस दौरान नासिक सिलवासा और जलगांव सिलवासा दोनों बसें टकरा गईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है.
पालघर:

मुंबई से सटे पालघर जिले के जव्हार में आज एक भीषण सड़क हादसे में कई यात्री जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार दो महाराष्ट्र रोडवेज बसें आपस में टकरा गई. हादसे में बस में सवार करीब 20 यात्री जख्मी हुए हैं . जिनको तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. हालांकि ड्राइवर के पैर में गंभीर चोट आई है. ये हादसा आज सुबह 5 बजे के करीब एक भरसैट मेट के पास खतरनाक मोड़ पर हुआ है. इस दौरान नासिक सिलवासा और जलगांव सिलवासा दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईं.

यूपी में सड़क हादसे में गई दो की जान

प्रयागराज से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रही इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. ये हादसा रविवार शाम को हुआ. इनोवा गाड़ी में 4 लोग सवार थे. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्रयागराज के स्वरूप रानी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दरअसल हंडिया पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपरदाहा इलाज के लिए ले गई. डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: यूपी में महिलाओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने कहा- उन्होंने पत्थर फेंके थे

हंडिया थाना के एसएचओ धर्मेंद्र दूबे ने बताया कि कार में सवार लोग अस्थि विसर्जन के लिए बिलासपुर से प्रयागराज आए थे. इस दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. अधिकारी ने बताया कि कार में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान श्याम दीक्षित (46 ) और सोनू गुप्ता (35) के रूप में की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article