पाकिस्तान के हमले की कोशिश की गई नाकाम, सिरसा में गिराई गई मिसाइल - सूत्र

पाकिस्‍तान की ओर से लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों को दाग जा रहा है. इन्‍हीं में से एक मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में नष्‍ट किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में नष्‍ट किया गया है...
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान के एक ओर बड़े हमले की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया गया है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्‍तान की ओर से लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों को दाग जा रहा है. इन्‍हीं में से एक मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में नष्‍ट किया गया है. इसके बाद सिरसा अलर्ट मोड में है. इससे पहले भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्‍तान के नूर खान, शोरकोट और  मुरीद एयरबेस पर धमाके की खबर है. 

रक्षा सूत्र ने बताया कि जम्मू के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में भारत के आधुनिक एवं स्वदेशी हथियार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. भारतीय हथियार प्रणालियां वायु रक्षा का बेजोड़ उदाहरण हैं. ये दुश्मन के हवाई हमलों को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम हैं.

पाकिस्‍तान की ओर से शनिवार को हमले काफी तेज कर दिये गए हैं. भारत इन हमलों को का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पाकिस्‍तान की ओर से आने वाले ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही नष्‍ट कर दिया जा रहा है. वहीं, पाकिस्‍तान के नाकाम हमलों के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाक के सैन्‍य ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले, श्रीनगर में कई धमाकों की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान की ओर से बैलिस्‍टक मिसाइल दागी गई, जिनको भारत के एयर डिफेंस सिस्‍टम में हवा में ध्‍वस्‍त कर दिया. 

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ताजा ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया. पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गये. हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा. पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उस पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा घबराने का कोई कारण नही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khalistani Terrorists और Gangsters के खिलाफ FBI की बड़ी कार्रवाई, 8 गिरफ्तार | Breaking News