पाकिस्तानी आतंकी ने हरियाणा की जेल में की आत्महत्या की कोशिश, जम्मू कश्मीर के किया गया था शिफ्ट

बाबर अली आंतकवादी गतिविधियों में शामिल है और उसके खिलाफ 16  UAPA एक्ट 307 व आर्म्ड एक्ट समेत जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाने में मामला दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबर अली को 10 अप्रैल 2023 को रोहतक के सुनारिया जेल में शिफ्ट किया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाकिस्तान के हवालाती ने रोहतक (Rohtak) की सुनारिया जेल (Sunaria Jail) में ओढ़ने वाली चदर से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जैसे ही अन्य कैदियों की आंख खुली तो उन्होंने शोर मचाया और तब पाकिस्तानी बंदी को बचाया गया और आननफानन में सुनारिया जेल परिस्र में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इमादुल्लाह उर्फ बाबर अली की हालत गंभीर बनी हुई है. 

बाबर अली आंतकवादी गतिविधियों में शामिल है और उसके खिलाफ 16  UAPA एक्ट 307 व आर्म्ड एक्ट समेत जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के उरी थाने में मामला दर्ज है. बाबर अली को 10 अप्रैल 2023 को रोहतक के सुनारिया जेल में शिफ्ट किया गया था.

बता दें कि बाबर अली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वासीवाला जहसील दीपालपुर जिला ओकारा का रहने वाला है और उसके खिलाफ जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी थाने में 2021 में 16 UAPA एक्ट, हत्या के प्रयास 307 और आर्म एक्ट के तहत कई मामले दर्ज किए गए थे. भारत सरकार के आधेश पर केंद्रीय जेल कोट भलवाल जम्मू कश्मीर से बदलकर उसे रोहतक के सुनारिया जेल में 10 अप्रैल 2023 को रेफर किया गया था. 

बाबर अली को सुनारिया जेल के सुरक्षित माने जाने वाले वर्ड 3 में बंद किया हुआ था, जहां उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. अन्य कैदियों द्वारा शोर मचाए जाने पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने मिलकर बाबर अली को नीचे उतारा और तुरंत जेल परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

जेल अधीक्षक की शिकायत पर शिवाजी कॉलोनी थाने में बाबर अली के खिलाफ जेल नियमों का उल्लंघन करने पर शिवाजी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया. गौरतलब है कि रोहतक की सुनारिया जेल में खूंखार अपराधी व आतंकवादियों के लिए अलग से सेल बनाई गई है, जिसमें खास तौर पर जम्मू कश्मीर से बंदी व कैदियों को रखा जाता है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article