पाकिस्तान का हो जाएगा सफाया अगर... : आतंकवाद को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पड़ोसी देश को लताड़ा

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा था कि अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई दुस्साहस किया तो भारतीय सशस्त्र बल उसे तबाह कर देंगे. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि सशस्त्र आतंकवादियों, उनके समर्थकों और हमदर्दों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. उनके कृत्यों का समान दंड दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
"अगर पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया तो हमारी सजा मिलेगी"
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए दोहराई कि अगर पाकिस्तान आतंकवादियों को पालना जारी रखता है, तो उसका अस्तित्व मिट सकता है. सिन्हा ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 'आतंकवादी राष्ट्र' के खिलाफ मजबूत और निर्णायक कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों की वीरता और साहस को सलाम किया. जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा, भारत ने आतंकवादी देश पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि हमारी सेना उसकी जमीन के हर इंच पर हमला कर सकती है, अगर वह आतंकवादियों को पालना जारी रखता है. 

'पाकिस्तान को दुस्साहस की सजा मिले'

उन्होंने कहा, "मुझे यह देखकर गर्व होता है कि हमारी युवा पीढ़ी हमारे संस्थापक पिताओं के सपनों को पूरा कर रही है. वे लोकतांत्रिक मूल्यों को कायम रख रहे हैं, राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आतंकवादी देश पाकिस्तान को उसके दुस्साहस की सजा मिले."

उपराज्यपाल ने युवाओं से राष्ट्र की सेवा करने के अपार अवसर का लाभ उठाने तथा देश के भविष्य के विकास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया. सिन्हा ने आगे कहा, "जिस तरह बहादुर सैनिक सीमाओं की रक्षा में डटे हुए हैं, उसी तरह हमारे युवा छात्रों को भी नवाचार और भारत के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए."  उन्होंने महान कवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि दी और हिंदी साहित्य, भारतीय राष्ट्रवाद और बड़े पैमाने पर समाज में उनके अमूल्य योगदान को याद किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: आज बिहार को सौगात देंगे PM Modi, Patna में करेंगे रोड शो | Do Dooni Char