मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला जम्‍मू के लिए रवाना, असफल ड्र्रोन हमले के बाद की स्थिति का लेंगे जायजा

जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्‍तान की ओर से कुपवाड़ा में जमकर गोलीबारी की गई. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली :

पाकिस्‍तान और भारत के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे कम करने की कोशिशों के बजाय पाकिस्‍तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्‍तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्‍लंघन किया है. जम्‍मू-कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्‍तान की ओर से भारी फायरिंग की जा रही है, जिसका भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के पार पाकिस्‍तान को भारी नुकसान होने की खबर है. भारतीय जवाबी कार्रवाई में कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबर है. एलओसी पर लगभग सभी जगहों पर फायरिंग हो रही है. हालांकि पाकिस्‍तान की ओर से सबसे ज्यादा पुंछ, कुपवाड़ा, अखनूर और उरी जैसे इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है.  जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला जम्‍मू के लिए रवाना हो गए हैं. अब्‍दुल्‍ला जम्‍मू पर कल असफल ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेंगे. 

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं."

पाकिस्‍तान की ओर से कुपवाड़ा में जमकर गोलीबारी की गई. कुपवाड़ा में रात में फायरिंग रुक गई थी ,लेकिन सुबह तड़के फिर फायरिंग शुरू हो गई है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

कई शहरों में ब्‍लैकआउट 

देश के सीमावर्ती इलाकों में रात को कई जगहों पर ब्‍लैकआउट किया गया. श्रीनगर में अभी भी ब्लैकआउट है. साथ ही अन्‍य शहरों में भी ब्लैकआउट किया गया है. 

Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई. 

श्रीनगर और अवंतिपुरा में भी मिसाइल हमले

पाकिस्‍तान की ओर से श्रीनगर और अवंतिपुरा में भी मिसाइल हमले किए गए. हालांकि भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को विफल कर दिया. 

Advertisement

इससे पहले, पाकिस्‍तान ने रात को 12 शहरों पर हमला करने की कोशिश की है. हालांकि भारत ने इन हमलों को विफल कर दिया है. पाकिस्‍तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले किए गए. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तान की ओर से 20 मिसाइल हमले किए गए और इन सभी को विफल कर दिया गया. 

लोगों से एहतियात बरतने की अपील

पाकिस्‍तान की ओर से फायरिंग के मद्देनजर एलओसी के पास के गांवों और शहरों में एहतियात बरतने के लिए कहा गया है. लोगों से कहा गया है कि वह नियंत्रण रेखा से दूर रहे. साथ ही कहा गया है कि बंकरों में रहें और पूरी तरह से ए‍हतियात बरतें. कुछ इलाकों को खाली करा लिया गया है, जिससे जान-माल का नुकसान न हो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Rahul-Tejashwi की वोट अधिकार यात्रा, सीमांचल मुसलमान Owaisi पर भरोसा करेंगे? सियासत तेज
Topics mentioned in this article