'ऑपरेशन सिंदूर' में अबतक हुई कार्रवाई को देश और दुनिया के सामने रखने के लिए विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थलसेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संबोधित किया. इस दौरान कर्नल सोफिया ने बताया कि पाकिस्तान ने अपनी गैर जिम्मेदारा हरकतें नहीं छोड़ी है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र अभी तक नागरिक विमानों के लिए बंद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन उड़ानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने इसको लेकर एक उड़ान का व्योरा भी दिया.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय, सेना और वायुसेना के अधिकारियों ने 8-9 मई की रात हुई कार्रवाइयों की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि सीमा पर तनाव के बाद भारत ने सीमा से लगते अपने हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत का हवाई क्षेत्र अभी भी बंद है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार फिर से सामने आया. उन्होंने कहा कि सात मई 2025 की रात अकारण और असफल ड्रोन और मिसाइल हमला करने के बाद भी पाकिस्तान ने अपना नागरिक हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, जबकि उसे यह पता है कि भारत पर उसके हवाई हमले की तीव्र प्रतिक्रिया होगी. यह भारत और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत नागरिक विमानों के लिए सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब सेक्टर में हाई एयर डिफेंस अलर्ट की स्थिति है. उन्होंने फ्लाइट रडार 24 नाम के एक ऐप के डेटा के आधार पर बताया कि भारतीय हवाई क्षेत्र घोषित बंद के कारण नागरिक यातायात से रहित है. लेकिन कराची और लाहौर रूट पर एयरलाइन उड़ान भर रही हैं. उन्होंने एक एयरबस 320 की उड़ान का डेटा दिया. इस विमान ने शाम पांच बजकर पचास मिनट पर उड़ान भरी थी. इसने दमन से उड़ान भरी थी और रात नौ बजकर 10 मिनट पर लाहौर में उतरा था.उन्होंने कहा कि भारत की वायुसेना ने अपनी प्रतिक्रिया में संयम दिखाया. इस तरह भारत ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानसेवा की सुरक्षा सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें: Exclusive: पाक ने 500 ड्रोन से हमला किया, भारत ने 70 मार गिराए, ज्यादातर शादी में इस्तेमाल होने वाले जैसे थे